दोगुनी ग्रोथ से निर्यात हब बन रहा है आगरा

सरकार और निर्यातकों ने निर्यात को गति देने के लिए तैयार किया रोड मैप
आगरा, 15 जुलाई। जिला निर्यात का हब बनने के दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारें पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही हैं। जिला वर्तमान में 5500 करोड़ के निर्यात के साथ लगातार ग्रोथ कर रहा है। यह बात आज होटल हॉलिडे इन में कार्यालय संयुक्त महानिदेशालय विदेश व्यापार कानपुर, कॉउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट, जिला उद्योग केंद्र द्वारा ल आयोजित कार्यक्रम स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन प्रोग्राम में वक्ताओं ने कही। 
विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक अमित कुमार ने निर्यातकों को बताया कि जिले का वर्तमान निर्यात लक्ष्य 5500 करोड़ रुपये वार्षिक से बढाकर 2026-27 तक दो गुना अर्थात 11000 करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां से निर्यात होने वाले प्रमुख उत्पाद में लैदर फुटवियर, स्टोन, मार्बल, कारपेट एवं टूरिज्म से जुड़े उत्पाद इस योजना में शामिल किये गए हैं। 
जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने उम्मीद जताई कि निर्यातकों के सहयोग से निर्धारित का लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल होगा। 
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहाकि एक ज़माना था जब लोगों को योजनाओं के बारे में जानने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब वक्त बदला है अब सरकार स्वयं चलकर उद्यमियों के पास जा रही है। इस आयोजन के माध्यम से सरकार और निर्यातकों ने एक मंच पर आकर निर्यात को गति देने के लिए रोड मैप तैयार किया है।
कार्यक्रम में निर्यात और निर्यतकों को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों से उनके विचार लिए गए वहीं सरकार के ओर से योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर क्रय कर रहे संस्थानों के प्रतिनिधियों ने योजनों को विस्तार से बताया। 
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मौजूद जिलाधिकारी प्रभु एन.सिंह एवं एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, संयुक्त निदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय, कानपुर अमित कुमार, सहायक निदेशक सीएलई आरके शुक्ला, सहायक निदेशक एसईपीसी विक्रांत वढेरा, हेंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अस्थाना, फीओ के वाईएस गर्ग ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट कमिश्नर डीआई एंड ईपीसी सोनाली जिंदल ने किया। कार्यक्रम में औद्यौगिक संगठनों में एफमेक, एनसीआईसी, अस्मा, एएसएफएफ एवं हेंडीक्रफ्ट एक्सपोट्र्स एसोसियेशन की सहभागिता रही। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments