आगरा की ताजा खबरें........

कल 16 जुलाई को बंद रहेंगे मोतीगंज और नवीन गल्ला मंडी
आगरा, 15 जुलाई। श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति की आम सभा में खाद्यान्न पर जीएसटी के विरिध में कल 16 जुलाई को कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया। समिति कार्यालय मोतीगंज पर  हुई इस आम सभा की अध्यक्षता रमन लाल गोयल ने की।
आम सभा में केंद्र सरकार द्वारा बड़े कॉर्पोरेट घरानों के दबाव में आटा, मैदा, सूजी, गुड़, चावल, दाल (नॉन ब्रांडेड) पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का विरोध प्रकट किया। कहा गया कि खाद्यान्न पर जीएसटी लगने के बाद आम जनता पर महंगाई की मार पड़ना तय है। अतः समस्त सदस्यों ने सामूहिक रूप से भारत बंद के आह्वान पर 16 जुलाई को मोतीगंज बाजार बंद करने का निर्णय लिया।आम सभा में सरकार से अविलंब नॉन ब्रांडेड खाद्य वस्तुओं से लगाई जाने वाली जीएसटी के निर्णय को वापस करने की मांग की गई।
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवं उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर 18 जुलाई से खाद्यान्न पर प्रस्तावित पांच प्रतिशत जीएसटी के खिलाफ गल्ला मंडी का समस्त कारोबार भी कल 16 जुलाई को बंद रहेगा। आगरा व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के अनुसार, नवीन गल्ला मंडी स्थल व मंडी के बाहर के समस्त कारोबारी अपना कारोबार बंद रखेंगे।
------------------------
एसएसपी ने दो भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर दर्ज कराया मुकदमा
आगरा, 15 जुलाई। एसएसपी के निर्देश पर खेरागढ़ थाने के मुंशी और कागारौल थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा ट्रक चालक की तहरीर पर दर्ज हुआ है। गिट्टी और डस्ट से भरे ट्रक थाना क्षेत्र से निकलवाने को दोनों थानों के पुलिसकर्मी पांच-पांच हजार रुपये प्रतिमाह लेते थे।
राजस्थान के धौलपुर में मनिया निवासी अशोक कुमार की ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उनके ट्रक डस्ट और गिट्टी लेकर उत्तर प्रदेश में आते हैं। अशोक के अनुसार ट्रक कभी-कभी ओवरलोड होते हैं। ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के लिए वह खेरागढ़ थाने के मुंशी सत्यपाल को पांच हजार रुपये प्रति माह देता था। कुछ दिन पहले मुंशी सत्यपाल ने उसे कहा कि तुम्हारे ट्रक कागारौल क्षेत्र में भी कभी-कभी जाते हैं। मैं इसके लिए सेटिंग कागारौल थाने में भी करा देता हूं। मैंने कागारौल थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण से बात कर ली है। उसे जाकर पांच हजार रुपये दे देना। इसके बाद अशोक की कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण से भी बात हो गई। अशोक के अनुसार अरुण ने उनसे कहा था कि वह किसी को उनका नाम न बताएं। वह ट्रक आने से पहले ही अधिकारियों की लोकेशन में बता दिया करेगा। एसएसपी के निर्देश पर इस मामले में कागारौल थाने में खेरागढ़ थाने के मुंशी सत्यपाल और कागारौल थाना के कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-----------------------------------
कुत्तों की लड़ाई में मालिक भिड़े, गोली चलाई
आगरा। सिकंदरा आवास विकास कालोनी में दो श्वानों की आपसी लड़ाई में गुरुवार की देर रात एक श्वान के मालिक ने दूसरे के घर पर जाकर गोली चला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी कुत्ते के मालिक को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई है।
आवास विकास कालोनी सेक्टर दस निवासी सुशील कुमार के यहां दो कुत्ते हैं। एक देशी प्रजाति का है, जिसका नाम राका और दूसरा पामेरियन है। गुरुवार की रात को उनकी बेटी पास की दुकान पर दूध लेने गई थी। साथ में देशी श्वान को भी टहलाने ले गई थी। घर आते समय श्वान के गले का पट्टा खुल गया। इसी दौरान कालोनी में किराए पर रहने वाले नितिन शर्मा अपने जर्मन शेफर्ड श्वान को टहला रहे थे।
सुशील के अनुसार उनके श्वान का नितिन शर्मा के जर्मन शेफर्ड श्वान से झगड़ा होने लगा। जिस पर नितिन ने उनकी बेटी के साथ गाली-गलौज और अभद्रता कर दी। बेटी अपने घर आ गई। 
सुशील में बताया कि देर रात नितिन नशे में धुत्त होकर उनके घर पर आकर गाली-गलौज और अभद्रता करने लगे। इसके बाद पिस्टल निकालकर गोली चला दी। जिसमें वह और बच्चे बाल-बाल बचे। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने नितिन शर्मा को हिरासत में ले लिया।
वहीं, नितिन शर्मा का कहना है कि वह तीन महीने पहले ही यहां किराए पर रहने आए हैं। वह रात में अपने तीन महीने के श्वान जर्मन शेफर्ड को टहला रहे थे। इसी दौरान किशोरी के हाथ से जंजीर छुड़ा उसके श्वान ने उनके जर्मन शेफर्ड पर हमला बोल दिया। उसके चेहरे पर बुरी तरह से काट लिया।
उन्होंने किशोरी से इसका विरोध किया। जिसके बाद सुशील पक्ष के लोगों ने उनके घर पर पहुंच गए। उन्हें घर से बाहर निकलने की कहने लगे। उन्होंने लोगों को दरवाजे से हटाने के लिए अपनी रक्षा में गोली चला दी। 
-----------------------------------
वीवो का मोबाइल फोन चार्जिंग के दौरान फटा
आगरा। जनपद के कस्बा पिनाहट के मोहल्ला गढ़ में चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन में अचानक विस्फोट हो गया। इससे पास में बैठा युवक घायल होने से बाल-बाल बच गया।
राघव सिंह निवासी मोहल्ला गढ़ कस्बा पिनाहट के मुताबिक़ उसका नया मोबाइल फोन वीवो वाई 31 गुरुवार शाम को घर के अंदर चार्जिंग पर लगा हुआ था। राघव सिंह वहीं बैठा हुआ था। अचानक मोबाइल फोन चार्ज होते समय तेज आवाज के साथ फट गया।
मोबाइल फोन में आग लग गई। पास में बैठा राघव घायल होने से बाल-बाल बच गया। मोबाइल फटने की आवाज से घर में हड़कंप मचा गया। तेज आवाज सुनकर पड़ोसी भी एकत्रित हो गए। राघव ने बताया कि उसने यह मोबाइल फोन हाल ही में खरीदा था।
-----------------------
प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए भीड़ 
आगरा।  जिला अस्पताल में कोरोना की प्रिकॉशन डोज लगवाने वाले लोगों की आज खासी भीड़ देखने को मिली। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर ऐहतियाती तौर पर 18 से 59 साल के लोगों को तीसरी यानी प्रिकॉशन डोज लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
आज ही से इस डोज को लगाए जाने की शुरुआत हो गई। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे। जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अस्पताल में सबसे पहले प्रिकॉशन डोज बालकृष्ण को लगी तो दूसरी रजनी और तीसरी संकल्प पांडे को लगाई गई। 
जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रिकॉशन डोज सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगवाए जाने की शुरुआत की गई है।
-----------------------------------
युवक ने होटल में की खुदकुशी
आगरा। थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक ने खुदकुशी कर ली। होटल के कमरे में फंदे पर उसका शव लटका मिला। 
मूलरूप से जगनेर के गांव मेवली निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र वीरम सिंह चालक था। वह शास्त्रीपुरम में किराए पर कमरा लेकर रहता था। गुरुवार की सुबह उसने शास्त्रीपुरम के होटल अनमोल पैलेस में कमरा लिया था, जिसमें खुद को बंद कर लिया। देर रात तक बाहर नहीं आया तो होटल के स्टाफ को शक हुआ। उन्होंने कमरा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाज़ा नहीं खुला तो स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दरवाजा खोला तो दीपक का शव रस्सी से पंखे पर लटका हुआ था। पुलिस को कमरे से दीपक का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने विवेक नाम के एक शिक्षक पर नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। दीपक के अनुसार उसने ये रकम लोगों से कर्ज लेकर दी थी। उसकी नौकरी नहीं लगी थी। लोग उससे रकम का तकादा कर रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
------------------------------




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments