सट्टा माफिया फरीद का फ्लैट व दो बाइक सीज

आगरा, 13 जून। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने आज एक और गैंगस्टर पर कार्रवाई की। सट्टा माफिया फरीद पहलवान का लाखों रुपये कीमत का फ्लैट व दो बाइकों को सीज कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास कुमार ने बताया कि फरीद पहलवान उर्फ फरीदद्दुदीन पुत्र तमिजुद्दीन सट्टा माफिया है। फरीद पर थाना मंटोला में 15 मुकदमे दर्ज हैं, वह गैंगस्टर भी है। फरीद का थाना ताजगंज क्षेत्र के पूजा नगर में स्थित राजश्री अपार्टमेंट में 107 नंबर का फ्लैट है। पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फ्लैट को सीज कर दिया। फ्लैट की अनुमानित कीमत साढ़े 36 लाख रुपये है। फरीद की दो बाइकों को भी सीज किया गया।
पुलिस ने सीज की कार्रवाई से पहले ढोल से मुनादी कराई, जिसे सुनकर आसपास के घरोंं के लोग बाहर आ गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि फरीद पहलवान ने सट्टे के काम से इस फ्लैट को खरीदा था। अधिकारियों ने लोगों से कहा कि अगर भविष्य में किसी ने भी अवैध धंधे से धन कमाकर संपत्ति अर्जित की तो उसे इसी तरह से सीज कर दिया जाएगा। कुर्की की यह कार्यवाही धारा अंतर्गत 14(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments