खबरें खेल जगत की

विविधा अकादमी ने जीती त्रिकोणीय सीरीज
आगरा, 12 जून। विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में हुए सब जूनियर लीग टूर्नामेंट, त्रिकोणीय सीरीज विविधा अकादमी ने जीत ली।
रविवार को मुफीद-ए-आम कॉलेज में हुए फाइनल मुकाबले में विविधा क्रिकेट अकादमी और आरबीएस क्रिकेट अकादमी के मध्य हुए फाइनल मैच में विविधा की टीम 16 रन से विजयी रही।
टॉस जीतकर आरबीएस ने पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए विविधा क्रिकेट अकादमी ने 127 रनों का लक्ष्य रखा। वंशिका ने 21 रन, दुष्यंत ने 38, आर्यन ने 19 रन बनाए। आरबीएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव ने 2 विकेट लिए। प्रगति व गौरव ने 2-2 विकेट लिए। काजल और कृष्णांश ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आर बी एस के लव ने 10 रन, कृष्णांश ने 15, आलोक ने 20 और ध्रुव ने 30 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 111 रन बना सकी। विविधा की ओर से युग, दुष्यंत, यश व आर्यन ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुष्यंत को दिया गया। टूर्नामेंट में बेस्ट ऑलराउंडर  कृष्णंश, बेस्ट बैट्समैन गौरव, बेस्ट बौलर प्रगति, बेस्ट विकेटकीपर नमन, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार आर्यन को दिया गया। फाइनल मैच के अंपायर वकार भाई और गोविंद बघेल रहे।
फाइनल मैच के दौरान सर्वेश भटनागर, मधुसूदन मिश्रा, बेबी भाई, मंजीत सिंह, अतुल सोलंकी, राहुल प्रजापति, विवेक यादव आदि मौजूद रहे।
----------------------------
आगरा की एथलीट प्रियंका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया
आगरा। शहर की एथलीट प्रियंका सिकरवार ने वर्ल्ड चैंपियनशिप, कोलंबिया के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह अंडर-20 आयु वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली शहर की पहली खिलाड़ी है। वह एनआईएस पटियाला में माह के अंत में होने वाले इंडिया कैंप में शामिल होंगी।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की प्रशिक्षु प्रियंका ने गुजरात में दो से चार जून तक हुई अंडर-20 राष्ट्रीय फेडरेशन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया था। आर्मी एरिया निवासी प्रियंका ने 100 मीटर में 11.88 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक और 200 मीटर दौड़ में 24.26 मीटर के समय के साथ कांस्य पदक जीता। स्पर्धा में दो पदक जीतकर प्रियंका ने कोलंबिया में अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। 
प्रियंका के पिता नवाब सिंह सेना में सूबेदार और मां इंद्रावती गृहिणी हैं। खेल के प्रति उन्हें रुझान अपने पिता को देखकर हुआ। वह लांग डिस्टेंस रनिंग करते थे। परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग किया। प्रियंका को अब अपनी टाइमिंग को बेहतर करने के लिए हार्ड वर्क करना होगा। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments