Agra News At A Glance

सपा ने नगर निगम चुनावों की तैयारी शुरू की
आगरा। समाजवादी पार्टी आगरा दक्षिण विधानसभा की आज हुई समीक्षा बैठक में तय किया गया कि आगामी नगर निगम के चुनाव के लिए हर वार्ड और बूथ को मजबूत किया जाएगा। 
महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में हुई इस बैठक में सभी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि जिन बूथों पर पार्टी जीती हैं, उन बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा। जनता की समस्याओं के लिए आंदोलन किए जाएंगे और भाजपा सरकार की कमियों को उजागर किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से दक्षिण विधानसभा पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल चतुर्वेदी, रिजवान उद्दीन कुरैशी, पार्षद राहुल चौधरी, मशहूर कुरैशी, विनोद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल,  इरशाद भाई, पठान कुरैशी, नीरज कांत, अंकुश यादव, अमित जैन उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सतीश चाहर ने की। संचालन पूर्व पार्षद राजपाल यादव ने किया।
------------------------------
14 जून को श्रीजगन्नाथ महाभिषेक, एक जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
आगरा। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष बाद इस वर्ष श्री जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। 14 जून को श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा) का आयोजन कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में होगा। एक जुलाई को सतरंगी फूलों के रथ पर सवार श्री जगन्नाथ भगवान बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ भक्तों को रथयात्रा के दौरान दर्शन देंगे। 
यह जानकारी कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित महोत्सव के पोस्टर विमोचन के दौरान मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने दी। 
उन्होंने बताया कि कोराना के कारण पिछले दो वर्षों से प्रतीकात्मक रूप से ही रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा था। इस वर्ष श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का शुभारम्भ 14 जून को स्नान यात्रा (श्री जगन्नाथ महाभिषेक) के साथ प्रारम्भ हो जाएगा। जिसमें भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के पवित्र जल, पंचगव्य व पंचामृत के 108 कलशों से श्रीहरि का बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग अभिषेक किया जाएगा। इसके उपरान्त गजानन स्वरूप में श्रीहरि के अलौकिक दर्शन होंगे। श्रीहरि 30 जून को नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। 
यह होंगे विशेष आयोजन
-14 जूनः श्री श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा)। 
-28 जूनः सिंधी बाजार से बेलनगंज तिराहा तक आमंत्रण यात्रा। 
-29 जूनः बल्केश्वर महादेव मंदिर से श्रीजगन्नाथ मंदिर, कमला नगर तक आमंत्रण यात्रा। 
- 1 जुलाईः श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव।
----------------------

तीन हृदय रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन
आगरा। लायन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल एवं डॉक्टर दिव्या प्रकाश मेमोरियल फ़ाउंडेशन द्वारा तीन जरूरतमंद मरीजों के हृदय रोग के जटिल ऑपरेशन विगत एक जून को निःशुल्क कराए गए।
दो मरीज़ों की बाईपास सर्जरी व एक महिला मरीज़ के दो वॉल्व रिपलेसमेंट का ऑपरेशन था, जिसे शांति वेद हॉस्पीटल में फोर्टिस हॉस्पीटल गुरुग्राम के हृदय रोग विभाग के निदेशक डॉ. उदगीथ धीर ने किया। आज तीनों मरीजों को मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया गया।
शांति वेद हॉस्पीटल में आयोजित आज मरीजों के विदाई समारोह में अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और उन मरीज़ों को अच्छे स्वस्थ के लिए अपनी शुभ कामनाएँ दीं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अरविन्द जैन ने बताया कि शहर में पहली बार रीडू वॉल्व रिप्लेसमेंट ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने लॉयन्स क्लब विशाल के साथ शांति वेद हॉस्पीटल के डॉ. अजय प्रकाश व फोर्टिस हॉस्पीटल के डॉ. उदगीथ धीर को धन्यवाद दिया। 
----------------------------------
चन्द्रशेखर उपाध्याय को मातृशोक
आगरा। शहर में पत्रकारिता कर चुके और वर्तमान में उत्तराखंड को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले 'हिन्दी से न्याय' अभियान के नेतृत्वकर्ता चन्द्रशेखर उपाध्याय की मां पुष्पलता उपाध्याय का विगत रात्रि पंजाब के लुधियाना शहर में निधन हो गया।
स्वर्गीय पुष्पलता संघ के प्रचारक एवम्  भारतीय-जनसंघ के सबसे कम आयु के राष्ट्रीय-मंत्री रहे पण्डित के.सी. उपाध्याय की पत्नी थीं। विवाह से पूर्व राष्ट्र सेविका समिति की सक्रिय सदस्य रहीं। विवाह के पश्चात भी वे शीर्ष नेताओं के साथ विभिन्न जन-आन्दोलनों में सक्रिय रहीं। आज दोपहर तीन बजे लुधियाना के सिविल-लाइन्स स्थित श्मशान-घाट पर  बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अन्तिम विदाई दी।
--------------------------

निलंबित दरोगा और सिपाही गायब!
आगरा, 12 जून। एत्माद्दौला थाने की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर चांदी कारीगरों से 74 हजार रुपये वसूली का मामला खुलते ही दरोगा और सिपाही गायब हो गए हैं। उन्हें थाने पर बुलवाया गया, लेकिन वे नहीं आए। 
इस मामले में प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मियों का दोष पाया गया है। एसपी पश्चिम की विस्तृत जांच में दोष पाए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। एसएसपी ने दो दिन में मामले की रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि हाथरस में सादाबाद थाना क्षेत्र बिसावर निवासी विपिन कुमार मजदूरी पर चांदी के घुंघरू बनाने का काम करते हैं। विपिन ने एसएसपी से शिकायत की थी कि विगत सात जून को वह अपने भाई धर्मेंद्र के साथ 25 किलो चांदी के घुंघरू बाइक पर लेकर सराफा बाजार जा रहे थे। तभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया था और फाउंड्री नगर चौकी ले जाकर मारपीट की गई। पुलिस ने एनकाउंटर की धमकी देकर उनसे 74 हजार रुपये भी वसूल लिए थे। थाना दिवस में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह जनसुनवाई कर रहे थे। तभी एसएसपी को इस बारे में शिकायती पत्र दिया गया। एसएसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी नीलकमल, सिपाही आशीष नेहरा और कपिल को निलंबित कर दिया और जांच एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को सौंप दी। 
--------------------------------
शरबती दूध का वितरण
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय ने गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर रविवार को महाराजा अग्रसेन चौक, फौवारा पर मीठे शरबती दूध का वितरण किया। 
नवोदय संरक्षक प्रदीप अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, भाविप जिला उपचेयरमैन अखिलेश भटनागर, नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, महिला संयोजिका शशि अग्रवाल, संयोजक अशोक अग्रवाल, संजय वर्मा, अशोक अग्रवाल (अम्बाह) एवं आनंद मंगल ने सेवा कार्य किया।
---------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments