चांदी कारीगरों को डरा-धमका कर पुलिस ने वसूले 74 हजार

पीड़ित चांदी कारीगर।
एसएसपी ने चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को किया निलंबित
आगरा, 11 जून। एत्माद्दौला थाने की फाउंड्री नगर चौकी के प्रभारी राजकमल और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। उन पर दो चांदी कारीगरों को पकड़कर मारपीट करने, पुलिस चौकी में अवैध हिरासत में रखकर उन्हें एनकाउंटर की धमकी देने और 74 हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप है। 
सादाबाद के बिसावर निवासी विपिन कुमार मजदूरी पर चांदी के घुंघरू बनाने का काम करते हैं। विपिन विगत सात जून को अपने भाई धर्मेंद्र के साथ 25 किलो चांदी के घुंघरू बाइक पर लेकर सराफा बाजार जा रहे थे। दोपहर लगभग 1.15 बजे टेढ़ी बगिया चौराहे के पास एलजी शोरूम के सामने एक बाइक पर सवार वर्दीधारी सिपाही ने उन्हें रोक लिया। उन्हें धमकाने के बाद सिपाही पुलिस चौकी चलने को कहने लगा। विपिन ने पूछा कि उन्हें चौकी क्यों ले जा रहे हैं? जो पेपर देखने हैं, देख लो। जिरह करने पर सिपाही ने एक दरोगा, एक सिपाही समेत तीन अन्य लोगों को बुला लिया। उन्होंने मारपीट करके दोनों भाइयों को लाल रंग की मारुति अल्टो कार में डाल लिया और पुलिस चौकी फाउंड्री नगर लेकर पहुंच गए। आरोप है कि वहां दरोगा और सिपाहियों ने उनसे मारपीट की। कहा गया कि अब उन्हें वे लूट के मुकदमे में बदमाश बनाकर भेजेंगे। एनकाउंटर में पैर में गोली मारी जाएगी। इससे वे डर गए। शाम को पुलिसकर्मियों ने अपने मोबाइल फोन से वाट्सएप कॉल कराई।
उनसे कहा कि अपने परिवार वालों से पांच लाख रुपये मंगवा लो। यह भी कहा कि अगर नेतागिरी कराई या किसी से सिफारिश कराई तो एनकाउंटर कर देंगे। विपिन ने दहशत में आकर अपने पिता से कॉल पर रुपये लेकर फाउंड्री नगर चौकी पर आने को कहा। इसके बाद विपिन के पिता 74 हजार रुपये लेकर फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पहुंच गए। विपिन का आरोप है कि उनकी जेब में रखे 2260 रुपये और 350 ग्राम चांदी भी उनके बैग में से पुलिसकर्मियों ने ले ली। दरोगा ने उन्हें धमकाया था कि अगर इसकी शिकायत किसी से की तो वे दोबारा पकड़कर एनकाउंटर कर देंगे।
सात जून की रात दो बजे विपिन और उसके भाई धर्मेंद्र को पुलिस चौकी से छोड़ा गया। दहशत के कारण उन्होंने किसी से इसकी चर्चा नहीं की। गांव के कुछ लोग शनिवार को उन्हें लेकर एत्माद्दौला थाने पहुंचे। वहां थाना दिवस में डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह पहुंचे हुए थे। उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर राजकमल, कांस्टेबल कपिल और आशीष नेहरा के अलावा दो अज्ञात पर आरोप लगाया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान लेने के बाद मामला प्रथमदृष्टया सही प्रतीत हो रहा है। इसलिए चौकी प्रभारी और दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया। दो अज्ञात के बारे में जानकारी की जा रही है। मामले की जांच एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को दी है। तीन दिन में उनसे रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments