Agra News At A Glance

आगरा मंडल व्यापार संगठन की संस्थापक गोविंद अग्रवाल को श्रद्धांजलि
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के मीनाक्षी टावर स्थित कार्यालय पर आज संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने संगठन के संस्थापक स्वर्गीय गोविंद अग्रवाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी सदस्यों ने  गोविंद अग्रवाल की पिछली बातों को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करते रहे और उन्होंने आज से करीब 32 साल पहले इस संगठन की नींव रखी थी जो उनकी छत्रछाया में बढ़कर एक फलदार वृक्ष बन गया।
श्रद्धांजलि देने वालों में पवन बंसल, चरणजीत थापर, तिलोक चंद शर्मा, के पी सिंह, अरविंद बंसल, राजेश गोयल, चरणजीत टिम्मा, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, अर्श अग्रवाल, अनिल बंसल, राजेश मनचंदा, श्रीमती सरिता गौतम, श्रीमती नीतू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दर्शन भवानी, प्रकाश थवानी, प्रदीप लूथरा आदि शामिल थे।
--------------------------

शिवाजी मार्केट में टला बड़ा अग्निकांड
आगरा। रकाबगंज के बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में गुरुवार की रात व्यापारियों की सूझबूझ से बड़ा अग्निनकांड होने से बच गया। व्यापारियों ने समय रहते आग को काबू करके उसे फैलने से रोक लिया। जिस दुकान में आग लगी थी, वहां भी अधिक नुकसान नहीं हुआ।
घटना गुरुवार की रात दस बजे की है। गुरु का ताल सिकंदरा निवासी अमित भाटिया की शिवाजी मार्केट में कपड़ों की दुकान है। दुकान के अंदर शार्ट सर्किट से आग लग गई। अंदर से धुंआ निकलता देख व्यापारियों ने इसकी सूचना व्यापारी और पुलिस को दे दी।
जिसके बाद व्यापारियों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से आग को काबू करने की कोशिश में जुट गए। सबसे पहले दुकान का मेन स्विच आफ कर दिया। जिससे कि लाइन में शार्ट सर्किट न हो। इसके बाद आग को पानी व अन्य साधनों से बुझाने में जुट गए।
तत्परता दिखाने से आग को समय रहते पूरी तरह से काबू कर लिया गया। 
------------------------------------

भाजयुमो पदाधिकारी पर जानलेवा हमला
आगरा। शाहगंज के केदार नगर में गुरुवार की रात को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ। बाइक सवारों द्वारा पिस्टल से कई फायर करने का प्रयास किया गया। मगर, फायर मिस होने के चलते हमलावरों को वहां से भागना पड़ा। आरोपितों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गए।
शाहगंज के केदार नगर निवासी अमित सिंह भाजयुमो में ब्रज क्षेत्र के महामंत्री हैं। अमित सिंह के अनुसार गुरुवार की रात को वह अपने घर के सामने बने कार्यालय में बैठे थे। कार्यालय से 50 मीटर पहले बाइक सवार दो अज्ञात युवक उनके घर के सामने रुके। युवक के हाथ में पिस्टल लगी हुई थी। हाथ में पिस्टल लिए हुए युवक ने अपने साथी से सीट बदली। वह बाइक चलाने लगा। इसी दौरान उसकी पिस्टल की मैगजीन गिर गई। जिसे उठाकर पिस्टल में लगाने के बाद दोनों युवक उनके कार्यालय की ओर आए। युवकों ने एक के बाद एक कई बार फायर किए, लेकिन वह मिस हो गए। यह देख कार्यालय में माैजूद अन्य कार्यकर्ता हमलावरों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। अमित सिंह के अनुसार हमलावर उन्हें हत्या की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। कार्यकर्ताओं और उन्होंने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए।

-------------------------------

किशोरी को बीयर पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म 
आगरा। सहेली के दोस्तों द्वारा किशोरी को बीयर पिला नशे की हालत में उससे सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सहेली के दोस्तों ने पार्टी के बहाने उसे होटल में ले जाकर बीयर पिला अर्ध बेहोशी की हालत में उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। 
मामला शाहगंज की रहने वाली किशोरी का है। पीड़िता के अनुसार बस्ती में रहने वाली सहेली उसे छह जून को पार्टी के बहाने अपने साथ लेकर गई थी। सहेली के दोस्त सुनील, अजय उर्फ बाबी और सुनील खटीक निवासी ककुआ मलपुरा उसे आटो से पहले सदर बाजार में घुमाया। इसके बाद सहेली और उसके तीनों दोस्त उसे मलपुरा हाईवे पर स्थित होटल ताजपथ एंड रेस्टोरेंट लेकर गए। वहां पर तीनों युवकों ने कमरा बुक कराने के बाद शराब और बीयर मंगाई।
सहेली और उसके तीनों दोस्तों अपने साथ उसे भी जबरन बीयर पिला दी। इसके बाद नशे की हालत में उसके साथ तीनों सामूहिक दुष्कर्म किया। नशे में होने के चलते वह आरोपितों का विराेध नहीं कर सकी। अगले दिन सुबह सहेली और उसके तीनों दोस्त उसे आटो से कैंट रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे। यहां पर उसे ट्रेन में अपने साथ मथुरा लेकर गए।
आरोपित अजय उर्फ बाबी ने उसे मथुरा में ट्रेन से उतारने के बाद स्टेशन पर बैठा दिया। वह बोला कि कुछ देर में लौटकर आ रहा हूं। काफी देर तक नहीं आया तो उसने स्टेशन पर ही पेठा बेचने वाले एक वेंडर की मदद से घर पर फोन कर स्वजन से संपर्क किया। बेटी की तलाश में जुटे परिवारीजन को उसके मथुरा में होने का पता चला तो वहां पहुंचे और उसे अपने साथ घर लेकर आए। किशोरी ने अपने साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी मां को दी। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि मां की तहरीर पर किशोरी की सहेली और उसके दोस्तों सुनील, अजय और सुनील खटीक के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
------------------------–---

नन्हे मुन्नों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
आगरा। श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर (यमुना ब्रिज) में प्रारम्भ हुए समर कैम्प का समापन हुआ। जिसमें विद्यार्तियों ने समर कैम्प में सीखे गए हुनर का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जहां एकता, पर्यावरण संरक्षण व मेहनत करने का संदेश दिया वहीं नृत्य की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। 
विद्यालय के व्यवस्थापक अमित अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राज बहादुर राज, आरपी गोयल, वीरेन्द्र, हरिमोहन, रामचंद शर्मा, सोहनलाल खंडेलवाल प्रधानाचार्य उत्तम सिंह आदि मौजूद थे। 
---------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments