खबरें आगरा की-3......... News At A Glance

अनन्या की डिजिटल कृतियों ने किया मंत्रमुग्ध
आगरा। चित्रकारी के क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करने वाली अनन्या शर्मा की आज डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन में आयोजित डिजिटल पेंटिंग प्रदर्शनी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
शुभारंभ पदमश्री प्रो. उषा यादव, प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा, कुल सचिव संजीव कुमार सिंह, डीन एल्युमिनाई प्रो. लवकुश मिश्रा ने किया। प्रदर्शनी में 40 से 50 पेंटिंग लगाई गईं। प्रदर्शनी  की मेयर नवीन जैन ने भी काफी तारीफ की और कहा कि यह गौरव की बात है कि शहर में पहली बार डिजिटल पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है। 
प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने कहा कि अनन्या को हाल ही में इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया है। अनन्या दाऊ दयाल संस्थान की छात्रा रही हैं। यह विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की बात है। डीन एल्युमिनाई और आयोजक प्रो. लवकुश मिश्रा ने कहा कि आज तक किसी भी चित्रकार की पेंटिंग ने तीन दिन में इतनी बिक्री नहीं की है (26 लाख) जितनी अनन्या शर्मा की पेंटिंग ने की है। अनन्या ने बताया कि उन्होंने दो पुस्तकें भी लिखी हैं। अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता चिकित्सक डॉ. डीपी शर्मा और मां सुवचरा शर्मा को दिया। 
----------------------------
जिला पंजा कुश्ती संघ के पदाधिकारी घोषित
आगरा। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर आज जिला पंजा कुश्ती कार्यकारिणी का गठन किया गया।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी  सत्येन्द्रेश्वरी किरन को पहले ही सचिव मनोनीत किया जा चुका है। आज घोषित पदाधिकारियों में संरक्षक  नीलू धाकरे व अशोक पहलवान, अध्यक्ष राजीव सोई, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, आनन्द, डा. संतोष कुमार सिंह, सह सचिव पवन कुमार, हरीश धारिया कोषाध्यक्ष विमल कुमार पटेल, तकनीकी कमेटी दीपक उपाध्यायव मीडिया प्रभारी बंटी ग्रोवर हैं। इस अवसर पर हरदीप सिंह हीरा, नरेन्द्र कुमार, अशोक प्रधान एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
----------------------
शादी वाले घर से लाखों के जेवर, नकदी चोरी
आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में चोर के हौसले जमकर  बुलंद हैं। चोर अब शादी समारोह में मेहमान बनकर चोरी से भी नहीं चूक रहे हैं। बीती रात एक शादी समारोह वाले घर में चोर मेहमान बनकर घुसे और करीब 4.5 लाख के जेवर व नकदी लेकर निकल गए।
घर के लोग जब जेवर वाले कमरे में गए तो दुल्हन के सारे जेवर व नकदी गायब थी। चोरी खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव चीत में हुई। पीड़ित गंगा सिंह ने बताया कि घर में उनकी भतीजी पूनम पुत्री धनीराम की शादी होने के कारण सभी घर महिलाएं व पुरुष मेहमानों के साथ मांगलिक कार्यक्रम में व्यस्त थे। रात को मेहमानों के बीच में चोर घर में घुस आए और जेवरों वाला कमरा खंगाल डाला। घटना की जानकारी सुबह हुई जब गंगा सिंह रुपये निकालने अंदर गए।
-----------------------------
कहीं संदिग्ध तो नहीं सर्राफ के अपहरण की घटना?
आगरा। सैंया से आगरा की ओर लौट रहे सर्राफ का बीती रात बदमाशों द्वारा अपहरण की घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। पुलिस को झांसी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे में सर्राफ के फुटेज मिले हैं। वह रेलवे स्टेशन से बड़े आराम से निकलकर बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह फुटेज अपहरण की कहानी को संदिग्ध बना रहा है। 
सर्राफ के अपहरण की सूचना उसके भाई ने पुलिस को दी थी। वृथला का रहने वाला छदामी लाल वर्मा सोने, चांदी की बिक्री का काम करता है। वह शुक्रवार शाम को  सैंया से आगरा की ओर लौट रहा था। उसने अपने भाई थान सिंह के मोबाइल पर फोन कर कहा कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद फोन कट गया। थान सिंह ने उसके दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ आ रहा था। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने व्यापारी की खोज करने के लिए कई टीमें लगाई थीं। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सर्राफ की लोकेशन ट्रेस हुई। इसके बाद पुलिस को उसके झांसी जाने पर शक हुआ। झांसी रेलवे स्टेशन पर जो सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो वह उसमें टहलता हुआ कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए चेहरे की परिवारीजनों से भी शिनाख्त कराई। एसएसपी ने उम्मीद जतायी कि जल्दी ही सर्राफ अपहरण कांड का सच सामने आ जाएगा।
-------------------------- 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments