खबरें आगरा की..... News At A Glance

क्रेजी होपर्स का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत 
आगरा। सोनी टीवी के धारावाहिक इंडिया गोट टैलेंट (आईजीटी) में अपना हुनर दिखाकर आगरा लौटे डांस ग्रुप क्रेजी होपर्स का ढोल-नगाड़ों के साथ हरियाली वाटिका में स्वागत किया गया। यह डांस ग्रुप आईजीटी में रनरअप रहा।
ग्रुप की कोरियोग्राफर का कहना है कि अभी क्रेजी होपर्स का सफर थमा नहीं है। अभी तो कई मुकाम हासिल करने हैं, इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी है। इंडिया गोट टैलेंट में प्रतिभाग करके लौटे दुष्यंत का कहना है कि हर बार कुछ ऐसा करना होता था जिससे वे इस प्रतियोगिता में बने रहे। कई प्रस्तुतियां ऐसी रहीं जिनके लिए उन्हें देश से ही नहीं, विदेशों से भी बधाइयां मिलीं।
----------------------


सिंधी भाषा दिवस पर लेंगे शपथ, मेला भी

आगरा। सिंधी समाज के लोग दस अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस पर शपथ लेंगे कि वे सिंधी भाषा को बढ़ावा देंगे। घरों-परिवारों में अधिक से अधिक सिंधी भाषा में बात करेंगे। यह शपथ आगरा कालेज मैदान पर ली जायेगी, जहां इस दिन झूलेलाल मेला भी लगेगा। समूचा रंगारंग कार्यक्रम सिंधी संस्कृति पर आधारित रहेगा। अपने बच्चों को किस तरह से सिंधी संस्कृति से जोड़े रखना है, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान सिंधी पकवानों के स्टॉल लगाए जाएंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।

------------

गुरु के ताल में जत्थेदार का शव पंखे से लटका मिला

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में स्थित शहर के सबसे बड़े गुरुद्वारे 'गुरु का ताल' में जत्थेदार गुरतेज सिंह का शव पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

मूल रूप से पंजाब राज्य के बठिंडा जिले में गोविंदपुरा के रहने वाले जत्थेदार दस दिन पहले यहां आए थे और तब से गुरुद्वारे में रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन से वह अवसाद में थे और शहर में दवा लेने आये थे। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मीडिया समन्वयक गुरुनाम सिंह ने बताया कि पीलीभीत शहबाजपुर गुरुद्वारा गुरुनानक देवजी के जत्थेदार गुरतेज सिंह (55) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। शुक्रवार की सुबह दस बजे वह सभी लोगों से मिले थे। इसके बाद गुरुद्वारा परिसर में बने अपने कमरे में चले गए। पूर्वाहन 11.30 बजे सेवादार उन्हें लंगर के लिए बुलाने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर पंखे से उनका शव लटका मिला। थाना सिकंदरा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

-------------


भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर

आगरा। भाजपा के स्थापना के 42 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समर्पण ब्लड बैंक दिल्ली गेट पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने स्वयं रक्तदान कर किया। भाजपा के 42 पूर्ण होने पर 42 यूनिट ब्लड का लक्ष्य रखा गया और लक्ष्य से बढ़कर ब्लड यूनिट जमा कराई गई। युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पण्डित ने बताया कि पार्टी की तरफ से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी  में रक्तदान शिविर लगाया गया।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments