खबरें आगरा की...... News At A Glance
कैलाश मोड़ से महालक्ष्मी मंदिर तक निकली पालकी
आगरा, 10 अप्रैल। श्री महालक्ष्मी मंदिर कैलाश मंदिर के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम में आज रविवार को माता की मूर्ति सुसज्जित पालकी में कैलाश मोड़ से महालक्ष्मी मंदिर तक निकाली गई। इस पालकी में बड़ी संख्या में पीत वस्त्रधारी बहनों ने अपनी सहभागिता की। पालकी यात्रा में सबसे आगे महंत निर्मल गिरी एवं गणमान्य लोग चल रहे थे।
पालकी यात्रा समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। प्रारम्भ में वर्षा चौहान द्वारा गणेश स्तुति, तत्पश्चात उर्वशी शर्मा द्वारा शिव रुद्राष्टकम पर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान यूपी सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रीद्वय योगेंद्र उपाध्याय और बेबी रानी मौर्य, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विनय, राम धाकड़, भाजपा ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर, सोमेश गिरी, रबी दुबे, रुचि शर्मा, रेखा नागपाल, राजदीप ग्रोवर, संजीव प्रजापति समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
------------------
बैशाखी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम
आगरा। समूह सिख संगत द्वारा बैशाखी पर गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अंतर्गत 11 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत होगी। 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब के भोग की शुरुआत होगी। इस दौरान11 से 14 अप्रैल तक पंथ के भाई जगदीप सिंह दरबार अमृतसर वाले, जत्थेदार जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, भाई हरजीत सिंह हजूरी रागी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। 14 अप्रैल की रात्रि बैशाखी कीर्तन समागम होगा। यह जानकारी रमन साहनी, सुरजीत सिंह छाबड़ा, राजू सलूजा, श्याम भोजवानी, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह आदि ने दी।
------------------
श्री राम हनुमान मंदिर को सजाया
आगरा। रामनवमी पर शिवाजी मार्केट बिजलीघर स्थित श्री राम हनुमान मंदिर को फूलों से सजाया गया और सतरंगी रोशनी से जगमग किया गया।
शिवाजी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों को नई पोशाकें व आभूषण पहनाकर पूजा अर्चना की। संरक्षक श्याम भोजवानी, अध्यक्ष पंकज सचदेवा, आजाद जैन, प्रदीप लूथरा, राकेश पुरी, पंकज भाटिया, मनोज मल्होत्रा, हेमंत गिद्वानी, गुरदीप लूथरा, सुरेंद्र भाटिया, अमित भाटिया, जॉनी पेसवानी, श्याम पैंगोरिया, मुकेश फतेहपुरिया आदि का सहयोग रहा।
---------------------
चलती कार में लगी आग
आगरा। शहर में भीषण गर्मी के बीच रविवार को दोपहर करीब दो बजे पंचकुइयां चौराहे के पास चलती कार में आग लग गई। उसमें सवार लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग बुझाती, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
शाहगंज निवासी युवक पचकुइयां से जयपुर हाउस की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक उसकी कार में आग लग गई। आग की लपटें देखकर युवक ने गाड़ी रोकी और उससे कूद गया। युवक के कार से उतरते ही कार आग की लपटों से घिर गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। मगर, तब तक कार पूरी तरह जल गई।
शहर में इससे पहले भी वाहनों में आग लगने की घटना हो चुकी है। कुछ दिन पहले सेंट जोंस चौराहे के पास एक कार के एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। कार में माता-पिता अपने बच्चे को स्कूल लेकर जा रहे थे। उन्होंने कूदकर जान बचाई थी। इसके अलावा हाईवे पर नगर निगम के ट्रक में भी आग लग चुकी है।
------------
Post a Comment
0 Comments