नेशनल हॉकी के लिये यूपी टीमों का चयन 13 से लखनऊ में

बालक सबजूनियर, जूनियर और बालिका सबजूनियर, सीनियर टीमों का गठन होगा
आगरा, 10 अप्रैल। हाकी इंडिया बालकों की सबजूनियर व जूनियर और बालिकाओं की सबजूनियर व सीनियर नेशनल प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये यूपी की टीमों का चयन 13 से 16 अप्रैल के बीच मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जायेगा। यह जानकारी आगरा हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. कमल चौधरी ने दी। 
उन्होंने बताया कि गोवा में चार मई से होने जा रही सब जूनियर बालक नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये यूपी सब जूनियर टीम का चयन 13 अप्रैल को प्रात: आठ बजे से होगा। इसमें एक जनवरी, 2006 को या उसके बाद जन्मे बालक भाग ले सकते हैं।
जूनियर बालक नेशनल प्रतियोगिता 18 मई से कोविल्पाट्टी (तमिलनाडु) में होगी। इसके लिए यूपी टीम का चयन 14 अप्रैल को होगा। इसमें एक जनवरी 2003 को या उसके बाद जन्मे बालक भाग ले सकते हैं।
सबजूनियर बालिका नेशनल प्रतियोगिता 11 मई से इम्फाल (मणिपुर) में होगी। इसके लिये यूपी टीम का चयन 15 अप्रैल को प्रातः आठ बजे से होगा। इसमें एक जनवरी, 2006 को या उसके बाद जन्मी बालिकाएं भाग ले सकती हैं।
सीनियर बालिका नेशनल प्रतियोगिता छह मई से भोपाल (मध्य प्रदेश) में होगी। इसके लिए यूपी टीम का चयन 16 अप्रैल को होगा।
उत्तर प्रदेश हॉकी के महासचिव डॉ. आरपी सिंह के अनुसार, सभी चयन/ट्रायल लखनऊ के मोहम्मद शाहिद स्टेडियम में होंगे। इस बारे में अधिक जानकारी आगरा हॉकी के महासचिव संजय गौतम से प्राप्त की जा सकती है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments