अमरदेव ने छोटे बेटे को सम्पत्ति से बेदखल किया
मृत्यु पर अंतिम संस्कार में शामिल होने का हक भी नहीं
होटल अमर के संचालकों के बीच विवाद और बढ़ा
आगरा, 15 अप्रैल। होटल अमर के संचालकों के विवाद में पिता अपने बड़े पुत्र के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने छोटे पुत्र व उसके परिवार को अपनी चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल करने का नोटिस सार्वजनिक कर दिया है।
होटल अमर के स्वामी सरदार अमरदेव सिंह साहनी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई सूचना में कहा है कि वे अपने छोटे बेटे जसमिंदर, उसकी पत्नी राजमी कौर, पौत्री आरुषि व पौत्र जसराज को अपनी चल-अचल संपत्ति से अलग कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, "जसमिंदर के मेरे व परिवार सदस्यों के साथ गैरकानूनी और आपराधिक कृत्यों के कारण उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा है। जसमिंदर के खिलाफ मेरे बड़े पुत्र रोमिन्दर सिंह द्वारा थाना ताजगंज में विगत चार अप्रैल को प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है।" उन्होंने जसमिंदर के कब्जे से हथियार जमा कराने के लिए भी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
नाराज अमरदेव ने साफ लिखा है कि उनकी मृत्यु होने पर जसमिंदर, उसकी पत्नी व बच्चों को उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने का अधिकार नहीं होगा। जसमिंदर व उसके पत्नी, बच्चों को उनकी वसीयत में भी कोई अधिकार नहीं होगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जसमिंदर और उसके पत्नी, बच्चे अपने कृत्यों के खुद जिम्मेदार होंगे।
Post a Comment
0 Comments