द आगरा ताज कार रैली में आयेंगी कई हस्तियां

बिना कार वाले प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से किराये पर कार मिलेगी
इस बार इलैक्ट्रोनिक ट्रेकिंग व टाइमिंग का उपयोग किया जायेगा
आगरा, 15 अप्रैल। जिले में आगामी 29 अप्रैल से एक मई तक होने जा रही 'द आगरा ताज कार रैली' में इस बार बिना कार के आने वाले प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से किराये पर कार उपलब्ध कराई जाएगी। रैली में इस बार इलैक्ट्रोनिक ट्रेकिंग व टाइमिंग का उपयोग किया जायेगा। रैली के दौरान मोटर स्पोर्ट्स से जुड़ी देश की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी।
जिला प्रशासन, उ.प्र.पर्यटन एवं मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रही इस रैली
में इस बार कोयम्बटूर के रैली नेवीगेटर मुस्तफा भी प्रतिभागी बन रहे हैं। इसके अलावा दुबई से भी प्रतिभागी आ रहे हैं। अभी तक सुपर सेवर वाले 20 रजिस्ट्रेशन आ गये हैं। रैली में कुल दो लाख रुपये के पुरस्कार रखे गए हैं। पुरस्कार वितरण के लिए जाने-माने रैलीकर्ता मूसा शरीफ आयेंगे। वह 30 वर्षों से मोटर स्पोर्टस में हिस्सा ले रहे हैं और वह सात बार के नेशनल विनर हैं।
यह जानकारी आज आयोजकों ने होटल क्लार्क्स शिराज में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। प्रेसवार्ता को एडीएम सिटी अंजनी कुमार, राजीव गुप्ता, हरविजय वाहिया, हेमन्त जैन, पर्यटन उप निदेशक आरके रावत, करन अग्रवाल, प्रशांत जैन, अमूल्य कक्कड़, राममोहन कपूर आदि ने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि कार रैली की विशिष्ट अतिथि एक्स्ट्रीम रैली ड्राइवर गरिमा अवतार होंगी। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments