स्मैश रैकेट टीम जयपुर रवाना

आगरा, 11 मार्च। उत्तर प्रदेश की स्मैश रैकेट टीम आज सुबह जयपुर के लिए रवाना हो गई। टीम वहां आज से शुरू हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप बॉयज में भाग ले रही है। टीम में चेतन, कविश शर्मा, इमरान मलिक, विकास, तरुण पाराशर व समर्थ अग्रवाल शामिल हैं। टीम के कोच उपेन्द्र कुशवाह व दिलीप शर्मा हैं। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव सोई ने दी। महासचिव शाहिद अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता 13 मार्च तक चलेगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments