शहर के चौराहों पर भाजपा की जीत का जश्न, मिष्ठान्न वितरण
आगरा, 11 मार्च। प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने और जिले की सभी नौ सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के विजयी रहने पर शहर में जश्न का सिलसिला जारी है। व्यापारियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी बाजारों में व्यापारियों द्वारा आज भी अति उत्साह के साथ डीजे लगाकर लड्डू बांटे गये।
आगरा व्यापार मंडल की सहयोगी संस्थाओं ने दोपहर में जौहरी बाजार में टी एन अग्रवाल और पदाधिकारियों के नेतृत्व में लडडू बांटे। दोपहर बाद हॉस्पीटल रोड बाजार में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, जय पुरसनानी व राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में लड्डू बांटे गये। जौहरी बाजार से अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता व उनके पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। हॉस्पीटल रोड बाजार से अध्यक्ष गोविंद असवानी, वासुभाई आदि उपस्थित रहे।
----------------
शास्त्रीपुरम चौराहे पर बांटे गए लड्डू
आगरा। भाजपा की जीत का जश्न शास्त्रीपुरम चौराहे पर भी धूमधाम से मनाया गया। भुवन प्लाईवुड के बाहर स्टाल लगाकर लोगों को लड्डू बांटे गए। चौराहे को भाजपा के ध्वज के रंग के गुब्बारों से सजाया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुकेश गोयल, गोपाल सोनी व आरके शुक्ला समेत दर्जनों लोगों ने यहां ढोल-नगाड़ों पर झूमते हुए मिष्ठान्न वितरण किया।
चौधरी बाबूलाल को समर्थकों ने खिलाई मिठाई
आगरा। फतेहपुरसीकरी सीट से चुनाव जीतने वाले चौधरी बाबूलाल को मिष्ठान्न खिलाने व सम्मान करने आज भी अनेक लोग पहुंचे। चौधरी बाबूलाल ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के आशीर्वाद से उन्हें जीत मिली। उन्होंने जनता द्वारा दिए गए अपार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। चौधरी बाबूलाल के पुत्र व भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी का कहना है कि जनता की उम्मीदों पर उनके पिता पूरी तरह खरे उतरेंगे।
Post a Comment
0 Comments