Updated: एपी ज्वैलर्स पर जीएसटी नहीं आयकर विभाग का सर्वे, नेहरू नगर और किनारी बाजार में खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

आगरा, 19 दिसम्बर। शहर के प्रमुख एपी ज्वैलर्स के यहां जीएसटी नहीं आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई की है। ज्वैलर्स के नेहरू नगर और किनारी बाजार स्थित प्रतिष्ठानों पर दोपहर को शुरू हुई यह कार्रवाई पूरी रात चलने की संभावना है।
शुरुआती खबरों में कहा गया था कि जीएसटी विभाग ने जांच शुरू की है, लेकिन बाद में आयकर विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह उनके विभाग की सर्वे की कार्रवाई है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले जीएसटी के सेवानिवृत आयुक्त और उनके पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद से एपी ज्वैलर्स के संचालक चर्चा में बने हुए हैं। संचालक ने जीएसटी के एक सेवानिवृत आयुक्त और उनके पुत्र के खिलाफ 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। बुधवार को पुलिस ने पूर्व जीएसटी आयुक्त के पुत्र को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।
इस बीच शुक्रवार को आयकर विभाग ने एपी ज्वैलर्स पर सर्वे की कार्रवाई कर दी। हालांकि जीएसटी और आयकर दो अलग-अलग विभाग हैं। दोनों विभागों का कार्य करने का तरीका भी अलग है, लेकिन जीएसटी आयुक्त और उनके पुत्र का मामला गरमाने के बीच ही आयकर विभाग की कार्रवाई को सराफा बाजार के लोग एक-दूसरे से जोड़ कर देख रहे हैं।
आयकर विभाग की दो टीमों नेहरू नगर और किनारी बाजार में फर्म के लेन-देन दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई हैं। खरीद-बिक्री रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में देर रात या भोर तक का समय लग सकता है।
सूर्य नगर के निकट स्थित शोरूम और किनारी बाजार में चौबेजी का फाटक स्थित दुकान पर विभागीय अधिकारी और फोर्स मौजूद हैं। छानबीन जारी है। सूत्रों का कहना है कि दोनों प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। किनारी बाजार में जांच टीम के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। अनेक दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। 
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments