विपक्षी दल बाहर से एसआईआर का विरोध कर रहे, पर अंदरखाने में पूरी ताकत लगा रहे, भाजपाजन अगले तीन दिन केवल SIR को पूरा कराएं - आगरा में बोले मुख्यमंत्री योगी
आगरा, 08 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यहां पार्टीजनों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सहित विपक्षी दल बाहर से एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन अंदरखाने अपने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से इसी काम में लगा रखा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा कि यह समय सजग रहने का है। बूथ स्तर पर एसआईआर मज़बूत होगा तो संगठन भी मज़बूत होगा।
संक्षिप्त यात्रा पर आए मुख्यमंत्री सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों से संबंधित भाजपा सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्षों, महापौरों, जिलाध्यक्षों और बीएलए-1 के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने एसआईआर की स्थिति पर समीक्षा करते हुए कहा कि एसआईआर के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची आएगी, जिसे सावधानी से जांचना बेहद जरूरी है। उन्होंने तीन प्रकार के फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी समझाई- फॉर्म 6 तब भरवाएं जब किसी पात्र व्यक्ति का नाम छूट गया हो। फॉर्म 7 - यदि सूची में कोई गलत व्यक्ति शामिल हो गया हो और फॉर्म 8 इस बात के लिए होता है कि यदि किसी मतदाता के नाम/जानकारी में त्रुटि हो तो सुधार करा लें। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से बाहर नहीं रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा–वार अब तक की एसआईआर की प्रगति सामने रखी और जिन क्षेत्रों में अपेक्षित स्तर तक काम नहीं हुआ है, वहां के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि अगले तीन दिन सिर्फ एसआईआर में जुट जाएं, कोई अन्य कार्य इस दौरान प्राथमिकता में न लें।
योगी ने बताया कि समीक्षा में सामने आया कि आगरा महानगर की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा समर्थित मतदाताओं की 55% मैपिंग ही हो पाई है, जो चिंताजनक है। इसी तरह फिरोजाबाद महानगर, मथुरा महानगर और मैनपुरी महानगर की स्थिति काफी खराब पाई गई। उन्होंने साफ कहा कि अब किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शहरी क्षेत्रों में खास अभियान चलाकर मैपिंग पूरी की जाए।
बैठक में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, चौधरी लक्ष्मी नारायण और योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, पक्षालिका सिंह, छोटे लाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह और चौधरी बाबू लाल, एमएलसी विजय शिवहरे, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया और महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, साथ ही तथा मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सभी मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments