सूरसदन में गोविंदा की झलक पाने को बेताब हो उठे फैंस

आगरा, 20 दिसम्बर। अपनी अनूठी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार गोविंदा शनिवार की रात सूरसदन में आयोजित एक अवॉर्ड शो में शामिल हुए। 
गोविंदा के पहुंचते ही पूरा प्रेक्षागृह सीटियों और गोविंदा गोविंदा की आवाजों से गूंज उठा। सभी अपने पसंदीदा अभिनेता की झलक पाने के लिए बेताब दिखे। शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 
फैंस ने जमकर सेल्फी ली, ऑटोग्राफ लिए और गोविंदा ने भी मुस्कुराते हुए सभी का दिल जीत लिया। हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि वे आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। गोविंदा ने कहा कि आगरा आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। यहां के लोगों का प्यार बहुत खास है। मैं हमेशा फैंस के लिए काम करता रहूंगा और उन्हें खुश रखने की पूरी कोशिश करता रहूंगा।
__________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments