गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, बीस लाख की क्षति
आगरा, 05 दिसम्बर। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में स्थित श्याम नगर के एक घर में शुक्रवार को गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह आग सुबह करीब 11:30 बजे सोनू यादव पुत्र दलवीर सिंह के घर में रखे सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण लगी। घर की छोटी बहू ने बाहर आकर शोर मचाया तो परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
सबमर्सिबल पम्प की मदद से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग की तीव्रता ने उनके प्रयास नाकाम कर दिए। हादसे में घर और बाहर बनी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments