लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में भिड़ीं चार कारें
आगरा, 20 दिसंबर। घने कोहरे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चार कारों के टकराने की खबर है। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। गनीमत रही कि हादसे में सभी कार सवार सुरक्षित रहे, हालांकि उनकी कारें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।
खबरों के अनुसार, हादसा लखनऊ से आगरा की ओर आने वाली लेन पर माइल स्टोन 14.200 के निकट हुआ। पहली कार को नई दिल्ली के मयूर विहार फेस-एक का निवासी गोलू चला रहा था। घना कोहरा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और क्षतिग्रस्त हो गई। गोलू कार से सुरक्षित बाहर आ गया।
तभी पीछे आ रही दूसरी कार की आगे डिवाइडर पर चढ़ी कार को देखकर ब्रेक लगाने और साइड से बचाने के प्रयास में पीछे से आ रही तीसरी कार से टक्कर हो गई।
दूसरी कार को प्रतापगढ़ जिले के गांव मुस्तफा निवासी तौफीक चला रहा था। कार में चालक सहित पांच सवारियां मौजूद थीं। तीसरी कार को बिहार के पटना निवासी बादल कुमार चला रहा था। कार में चालक सहित तीन अन्य लोग सवार थे। अचानक ब्रेक लगने के कारण इस कार से पीछे आ रही चौथी कार टकराई। इस टक्कर में सभी कारें मामूली क्षतिग्रस्त हो गईं।
गनीमत रही कि सभी वाहन चालू हालत में थे और किसी भी कार में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और डिवाइडर पर चढ़ी कार को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। थोड़ी देर बाद कार चालक गंतव्य की ओर चले गए।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments