किशोरी से की छेड़छाड़ तो भीड़ ने खम्भे से बांधकर पीटा
आगरा, 24 दिसम्बर। थाना अछनेरा क्षेत्र में छेड़खानी करने वाले एक युवक को खंभे से बांधकर पीटे जाने की खबर है। युवक से मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
खबरों के अनुसार, घटना कस्बा क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी की है। आरोपी युवक ने यहां अपनी परचून की दुकान पर बैठी एक किशोरी से छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर उसने किशोरी की मां के साथ गाली-गलौज देते हुए मारपीट कर दी।
इसका पता लगते ही लोगों के आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक सोहेल निवासी शेखान मोहल्ला को हिरासत में ले लिया। लोगों का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले युवक का एक साथी भी था, जो मौके से भाग निकला।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments