बाईपास पर नहीं थमे हादसे, ट्रक की टक्कर से बस ऑटो रिक्शा से भिड़ी, कई यात्री चोटिल
आगरा, 03 दिसंबर। बाईपास मार्ग पर हादसे थम नहीं रहे हैं। सिकंदरा और आईएसबीटी के निकट पिछले दिनों दो हादसों के बाद विगत रात्रि भगवान टॉकीज–श्री टॉकीज कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी, जिससे बस आगे खड़े ऑटो रिक्शा से जा भिड़ी। हादसे में कई यात्री चोटिल हो गए।
खबरों के अनुसार, मंगलवार की रात आगरा–कानपुर रूट पर चलने वाली रोडवेज बस जब फ्लाईओवर से उतरने के बाद यात्रियों को उतार रही थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस आगे खड़े टेम्पो में जा घुसी।
हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई और कई यात्री चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला।
भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, क्योंकि नीचे कट के पास अक्सर बसें, टेम्पो और अन्य वाहन खड़े रहते हैं। वहीं फ्लाईओवर से नीचे उतरते वाहन तेज रफ्तार में अचानक खड़े वाहनों से टकराने की स्थिति में आ जाते हैं। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments