Agra News: खबरें आगरा की....

ताज लिटरेचर क्लब ने किया काव्य संध्या का आयोजन
आगरा, 02 दिसंबर। ताज लिटरेचर क्लब द्वारा मंगलवार को क्लब कार्यालय पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, संस्थापिका भावना वरदान शर्मा एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
काव्य संध्या में डॉ रामप्रकाश चतुर्वेदी, डॉ ऊषा गिल, डॉ रामेंद्र शर्मा रवि, प्रभु दत्त उपाध्याय, कामेश मिश्रा सनसनी, अरविंद कपूर, उषा गिल, अशोक अग्रवाल ने हिंदी एवं ब्रजभाषा में मधुर रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डॉ कृष्णा दत्ता चार्य , डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी, सुरेश शर्मा, ,पूरन सिंह यादव, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश शर्मा , वरदान शर्मा एवं अन्य साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। धन्यवाद सचिव सुरेश शर्मा ने किया। संचालन संस्थापिका भावना वरदान शर्मा ने किया।
_______________________________________
टोरेंट पावर के उपकेंद्र में आग 
आगरा, 02 दिसम्बर। सदर बाजार के निकट स्थित टोरेंट पावर के विद्युत उपकेंद्र में मंगलवार की  दोपहर को आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
खबरों के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद धमाके के साथ ट्रांसफॉर्मर से आग की लपटें उठने लगी। यह देख अफरा-तफरी मच गई और कार्यालय में बैठे कर्मचारी बाहर भागे। आग ने शीघ्र विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
_______________________________________
उत्तरी बाईपास शुरू कराने के लिए मंडलायुक्त का धन्यवाद दिया चैंबर ने 
आगरा, 02 दिसम्बर। नेशनल चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात कर उत्तरी बाईपास प्रारंभ करवानेे के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। उत्तरी बाईपास शुरू कराने के लिए चैंबर द्वारा विभिन्न स्तर पर पत्राचार किया जा रहा था।
प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त से अनुरोध किया कि मथुरा, खंदौली, सादाबाद, रामबाग आदि से होकर जाने वाले बड़े व भारी वाहनों को उत्तरी बाईपास से गुजरने हेतु निर्देशित किया जाये जिससे आगरा शहर में वायु प्रदूषण, जाम व दुर्घटनओं से पर्याप्त राहत प्राप्त हो सके। यह उत्तरी बाईपास मथुरा, महावन, हाथरस, सादाबाद के शहजादपुर पौरी, पौरी चुरमुरा, रैपुरा जाट भधाया, कंजौली घाट, कनोरा बांगा, मुर्शिदाबाद बांगर, सराय सलवाहन, नेरा नगला गुखरौता, गुरखौली मिढ़ावली के क्षेत्रों को जोडेगा। 
प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, पूर्व अध्यक्षद्वय सीताराम अग्रवाल और मनीष अग्रवाल थे। 
_______________________________________
आगरा से 73 डॉक्टरों और पैरा फील्ड अस्पताल के साथ वायुसेना का विमान पहुंचा श्रीलंका 
आगरा, 02 दिसम्बर। दित्वाह चक्रवात की तबाही से जूझ रहे श्रीलंका के नागरिकों की मदद के लिए आगरा से वायुसेना का सी-17 विमान 73 डॉक्टरों और एक पैरा फील्ड अस्पताल के साथ पहुंचा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने आगरा से उपकरणों और 73 चिकित्सा कर्मियों के साथ एक पैरा फील्ड अस्पताल को हवाई मार्ग से 1745 IST पर कोलंबो पहुंचाया। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने श्री लंका में मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान जारी रखा, आठ टन से अधिक राहत सामग्री को हवाई मार्ग से पहुँचाया और 65 जीवित लोगों को निकाला, जिनमें विदेशी नागरिक, गंभीर रूप से बीमार मरीज और एक गर्भवती महिला शामिल थीं।
श्रीलंका इस समय चक्रवात दित्वाह के कारण भयंकर संकट से जूझ रहा है। अभी तक 410 लोगों की मौत हो चुकी है और 336 लोग लापता हैं। संकट की घड़ी में भारत ने 'ऑपरेशन सागर बंधु' शुरू किया है जिसके तहत भारत की ओर से राहत सामग्री के साथ जरूरतों की चीजें श्रीलंका तक पहुंचाई ज रही हैं।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments