जेल से रिहाई पर जुलूस निकालकर ऐसा हुड़दंग मचाया कि पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया मुकदमा, दस गिरफ्तार
आगरा, 03 दिसंबर। एक अभियुक्त की जमानत पर जेल से रिहाई के दौरान उसके दो सौ से अधिक समर्थक पहुंच गये और जुलूस निकालकर ऐसा हुड़दंग मचाया कि पुलिस को डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।
यह वाक्या थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग चौकी क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर को घटा। अभियुक्त राज चौहान के रिहाई जुलूस बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए। इस दौरान कारों की छत पर बैठकर युवकों के हुड़दंग मचाने से राहगीर दहशत में आ गए। जानकारी होने पर दयालबाग चौकी प्रभारी टीम के साथ पहुंचे। दस आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन कार और बाइक जब्त कर लीं। मौका पाकर मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गया।
खबरों के अनुसार, जान से मारने की कोशिश और अवैध हथियार रखने के आरोपी ट्रांस यमुना निवासी राज चौहान के मंगलवार को एक साल बाद जमानत पर जेल से छूटने पर उसके भाई हर्ष चौहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दो सौ से अधिक समर्थकों को जिला जेल के गेट पर बुला लिया था।
दोपहर के समय रिहाई होने पर समर्थकों ने उसे कार की छत पर बिठाकर जुलूस निकाला। जुलूस ने खंदारी बाईपास पर यातायात बाधित कर दिया। बेतरतीबी से गाड़ी चलाने और हुड़दंग से कई राहगीर दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। अव्यवस्था फैलाने और शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने दस युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 12 नामजद और करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राज चौहान स्थानीय स्तर पर अपना गैंग चलाता है और पूर्व में भी कई आपराधिक गतिविधियों में उसका नाम सामने आता रहा है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments