Agra News: खबरें आगरा की....

कलक्ट्रेट में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
आगरा, 20 दिसम्बर। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन कलक्ट्रेट व श्री बांके बिहारी लाल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित सैनिक कल्याण भवन में किया गया। 
शिविर में मुख्य रूप से डॉ प्रभात कुमार सिंह, व डॉ गोविन्द सिंह कुशवाहा ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। अधिवक्ताओं में दिनेश चंद शर्मा, रवि कुमार चौबे, गिरीश कटारा, विपिन तैहरिया, अभिषेक कोटिया, विशेष शर्मा, गोविन्द कोटिया, संजय पचौरी, रवि कांत गुप्ता, अमल शर्मा आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
न्यू आगरा में पांच जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार 
आगरा, 20 दिसम्बर। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के इन्द्रपुरी इलाके में पुलिस ने दबिश देकर पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक लाख, 30 हजार रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की गई।
थाना न्यू आगरा पुलिस मकान में प्रवेश करने के बाद सीढ़ियों के जरिए सीधे छत पर पहुंची, जहां जुए का फड़ चल रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को मौके से ही दबोच लिया।
_________________________________________
'रीडेवलपमेंट' नाटक ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
आगरा, 20 दिसम्बर। डॉ. बरुन सरकार सांस्कृतिक एवं खेल फाउंडेशन द्वारा रंगलोक संस्थान के सहयोग से सूरसदन प्रेक्षागृह में लेखक जावेद सिद्दीकी द्वारा लिखित और दिग्गज निर्देशक सलीम आरिफ के निर्देशन में तैयार व्यंग्य नाटक 'रीडेवलपमेंट' का मंचन किया गया। 
नाटक की मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध अभिनेत्री लुबना सलीम रहीं। उन्होंने अपने सधे हुए अभिनय से 'आशा और हकीकत' के बीच झूलती भावनाओं को जिस सूक्ष्मता के साथ मंच पर उतारा, उसने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। इस आयोजन में रंगलोक संस्थान और डिम्पी मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही। डॉ. बरुन सरकार फाउंडेशन की ओर से सलीम आरिफ और लुबना सलीम का आभार व्यक्त किया गया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments