सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का करमचंदानी कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट 18 से 21 दिसम्बर तक

आगरा, 16 दिसम्बर। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा स्कूल के पूर्व छात्रों के लिए वर्ष भर आयोजित की जा रहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत करमचंदानी बास्केटबॉल कप का आयोजन 18 से 21 दिसम्बर तक सेंट पीटर्स कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर खेली जायेगी।
बुधवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्सबज्ज पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा टूर्नामेंट में पहने जाने वाली टी-शटों और विजेता व उपविजेता को दी जाने वाली ट्राफी का अनावरण किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के 1985 से 2020 तक के बारहवीं पास आउट 60 पूर्व छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनको दो वर्गों लीजेंड (2009 से पूर्व) और स्टार्स (2010-2021) में रखा गया है। प्रतिभागियों को चार हाउस टीम फ्रांसिस अवेंजेर्स, लॉरेंस यूनाइटेड, पॉल्स टाइटन और पीटर्स सुपरकिंग्स में बांटा गया है। प्रत्येक टीम में आठ स्टार और सात लीजेंड वर्ग के खिलाड़ी होंगे। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जायेगी। फाइनल सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो टीमों के मध्य खेला जायेगा। प्रत्येक मैच में 10-10 मिनट के चार क्वार्टर होंगे जिनमे से दो लीजेंड और दो स्टार वर्ग के खिलाडियों के मध्य बारी-बारी से खेले जायेंगे।
उ‌द्घाटन मैच 18 दिसम्बर को दोपहर 2:30 बजे से फ्रांसिस अवेंजर्स और पॉल्स टाइटन के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच 3:30 बजे से पीटर्स सुपरकिंग्स और लॉरेंस यूनाइटेड के मध्य होगा। 
टूर्नामेंट का उ‌द्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य फादर (डॉ.) आल्विन पिंटो करेंगे। इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, डॉ. राजीव फिलिप, रामानंद चौहान, सी.ए. अनमोल कोहली, अमित गुप्ता, उदय गोयल, डॉ. सौरभ शर्मा, सी.ए. ब्रजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments