आगरा की 104 पंचायतों में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी

आगरा, 20 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और अवसरों के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रदेश के पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद की 104 ग्राम पंचायतों में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की की तैयारी चल रही है। यह पहल ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सशक्त बनाने का एक बड़ा माध्यम बनेगी।
इन डिजिटल लाइब्रेरी में ग्रामीण युवाओं को केवल किताबें ही नहीं, बल्कि कंप्यूटर और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ भी मिलेंगी। यह उन छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिन्हें महंगी कोचिंग या शहरों की दूरदराज लाइब्रेरी तक पहुँचने में कठिनाई और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि हर डिजिटल लाइब्रेरी पर 4 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 2 लाख रुपये की पुस्तकों की व्यवस्था होगी, जबकि 1.30 लाख रुपये आईटी इक्विपमेंट और 7 हजार रुपये के आधुनिक फर्नीचर लिए जाएंगे। लाइब्रेरी में ई-बुक्स, वीडियो लेक्चर, ऑडियो कंटेंट, क्विज और करीब 20 हजार डिजिटल सामग्री उपलब्ध होगी। डिजिटल लाइब्रेरी का प्रबंधन ग्राम प्रधान और सचिव करेंगे, जबकि सहायक अधिकारी इसकी नियमित देखरेख करेंगे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments