रोड शो निकाल कर होगा दीप्ति शर्मा का सम्मान

रोड शो निकाल कर होगा दीप्ति शर्मा का सम्मान 
आगरा, 05 नवम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपना विशेष योगदान देने वाली शहर की बेटी दीप्ति शर्मा के विशेष स्वागत की तैयारी कर ली है। 
दीप्ति के गृहनगर आगमन पर बीसीसीआई की तर्ज पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन भव्य रोड शो की तैयारी कर रही है। इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। शहर की प्रमुख सड़कों पर रोड शो निकाल कर स्थान स्थान कर दीप्ति का स्वागत किया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि इस रोड शो की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
_______________________________________
आगरा ई और एफ ने अपने मुकाबले जीते
आगरा, 05 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को आगरा ई और एफ ने अपने मुकाबले जीत लिए।
पहले टॉस आगरा एफ में जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आगरा एसपी टीम ने निर्धारित प्रोग्राम में 338 रन 7 विकेट होकर बनाए। लव कुश ने 81, हिमांशु 59, माधव ने 59 रनों का योगदान दिया। आगरा जी टीम की ओर से अर्जित गुप्ता ने तीन, अनुराग ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा जी 249 रनों पर ही सिमट गई। सौरव ने 66 और निशांत ने 48 रनों का योगदान दिया। आगरा एफ की ओर से गेंदबाजी करते हुए माधव ने 5, आशीष ने दो विकेट प्राप्त किए। माधव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरे मुकाबले में आगरा ई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभम शर्मा 75, सौरभ ने 63, सुमित 50 रन का योगदान दिया। आगरा एच की ओर से गेंदबाजी करते हुए इलमास में दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य पीछा करना उतरी आगरा एच की टीम 177 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अरुण ने 34 और ध्रुव ने 29 रनों का योगदान दिया।
आगरा ई की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज ने तीन,  गौरव ने तीन विकेट प्राप्त किये। शुभम शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया। 
गुरुवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल आगरा टीम ई और आगरा टीम बी के मध्य और दूसरा सेमीफाइनल आगरा टीम डी और आगरा टीम एफ के मध्य खेला जाएगा।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments