ऑटो रिक्शा चालक ने गलत घर का दरवाजा खटखटाया तो चोर समझकर ले ली जान!

आगरा, 08 नवम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत गैलाना में एक ऑटो चालक की चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसने अंधेरे में गलत मकान का दरवाजा खटखटा दिया था। 
खबरों के अनुसार, मृतक रामू अपने परिवार के साथ निर्भय नगर के निकट वनखंडी क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। विगत छह नवम्बर की रात्रि करीब दस बजे रामू रोजाना की तरह ऑटो रिक्शा चलाकर लौटा था। वह अपने ऑटो मालिक अंसार को किराया देने उसके घर जा रहा था। अंधेरे और थकान में वह रास्ता भूल गया और गलती से पास में रहने वाले सतीश नामक व्यक्ति के घर का दरवाजा खटखटा दिया।
कहा जा रहा है कि सतीश और उसके साथियों ने रामू को चोर समझ लिया। उन्होंने रामू को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। रामू बार-बार सफाई देता रहा कि वह गलती से दरवाजा खटखटा बैठा है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी। पिटाई से रामू की हालत गंभीर हो गई। आरोपी रात करीब तीन बजे घायल रामू को उसके घर के बाहर फेंककर भाग गए। परिजन जब सुबह बाहर निकले तो देखा कि रामू खून से लथपथ पड़ा है। वे तुरंत उसे निकट के असोपा हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को उसकी मौत हो गई। 
आज शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर लाये जाने के दौरान मोहल्ले की महिलाओं और परिजनों ने असोपा हॉस्पिटल के बाहर सड़क किनारे बैठकर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस से तड़का-भड़की भी हुई। बाद में पुलिस के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर सतीश और राजू नामक आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments