कंपनी की टीम ने छीपीटोला के बाद बेलनगंज से पकड़वाए नकली पाइप
आगरा, 08 नवम्बर। शहर के छीपीटोला बाजार से क्रॉम्पटन कंपनी के नकली विद्युत तार पकड़वाने वाली कंपनी की टीम ने अब बेलनगंज में नकली पीवीसी पाइप बेचने वाले दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करा दिया। यह गिरफ्तारी थाना छत्ता पुलिस ने की। मौके से 143 बंडल सुप्रीम ब्रांड के नकली पाइप जब्त किए गए।
ब्रांडेड कंपनियों के लिए कार्य करने वाले अमित दूबे और रचना कपूर ने थाना छत्ता पुलिस से इस आशय की शिकायत की थी। उन्हें सूचना मिली कि बेलनगंज स्थित मैसर्स श्री पार्श्वनाथ पाइप स्टोर का मालिक आकाश जैन कंपनी के नाम और लोगो का गलत इस्तेमाल कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम दुकान पर पहुंचीं। छापेमारी में वहां ‘सुप्रीम’ मार्किंग वाले 143 बंडल नकली पाइप बरामद किए गए। जिसमें आधा इंच के 57 बंडल, पौना इंच के 23 बंडल, एक इंच के 53 बंडल और सवा इंच के 10 बंडल शामिल हैं।
पुलिस ने बिल, खरीद रसीद या कंपनी से जुड़ा कोई प्रमाण मांगा, तो दुकानदार कोई दस्तावेज़ पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी आकाश जैन को मौके से गिरफ्तार कर लिया और माल को जब्त कर लिया। मुकदमा दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कंपनियों के ब्रांड की सुरक्षा के लिए अधिकृत इस टीम ने दो दिन पहले छीपीटोला के एक दुकानदार के यह क्रॉम्पटन के नकली तार के बंडल पकड़वाए थे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments