चौराहों के पचास मीटर दायरे में खड़े होने वाले वाहनों के फोटो भेजें, होंगे चालान

आगरा, 04 नवम्बर। कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात माह मनाने की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने वीडियो संदेश जारी कर शहरवासियों से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक चौराहे से पचास मीटर के दायरे में वाहन न खड़ा करे, अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह शहर देशभर में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रमुख केंद्र है और आने वाले चार महीनों में यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी मेहमान पहुंचेंगे। मेट्रो निर्माण कार्य के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित है। एमजी रोड जो शहर की लाइफलाइन मानी जाती है, अब 40 प्रतिशत तक सिकुड़ चुकी है, जबकि वाहनों का दबाव उतना ही है। ट्रैफिक संचालन को सुचारु रखने के लिए वन-वे व्यवस्था और वैकल्पिक मार्ग लागू किए गए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। किसी भी चौराहे पर अवैध रूप से खड़ा वाहन दिखाई देने पर उसकी फोटो आगरा पुलिस के एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट पर भेजी जा सकती है, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी।
आयुक्त ने कहा कि उन्होंने आगरा मेट्रो, एलएंडटी, कैंटोनमेंट बोर्ड, एनएचएआई और टोरंट पावर के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की है। जिन इलाकों में आने वाले महीनों में जाम की संभावना अधिक है, उन्हें चिन्हित किया गया है।
एमजी रोड व गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर शाम के समय विशेष व्यवस्था की जाएगी। साथ ही स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रैफिक को देखते हुए अभिभावकों और व्यापारियों से वाहन शेयरिंग को बढ़ावा देने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि फुटपाथ और बिजली के पोल हटवाए जा रहे हैं, तथा जहां आवश्यक है, वहां फुटपाथ संकरे किए जा रहे हैं। चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नर ने कहा कि इंजीनियर और ट्रैफिक विशेषज्ञ अपने सुझाव दें, ताकि आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments