तीन दिवसीय फुटवियर फेयर मीट एट आगरा कल सात से, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे उदघाटन, देश-विदेश के दो सौ से अधिक स्टालों पर दिखेंगे नवीनतम उत्पाद
आगरा, 06 नवम्बर। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के तत्वावधान में सत्रहवां लैदर, फुटवियर व कंपोनेंट मेला शुक्रवार से मथुरा रोड पर स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर शुरू होने जा रहा है। तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे। चर्म निर्यात परिषद (सीएलई) के चेयरमैन राजेंद्र कुमार जालान विशिष्ट अतिथि होंगे। मेले में दो सौ से अधिक स्टालों पर फुटवियर, मशीनरी, लैदर और कंपोनेंट का प्रदर्शन किया जाएगा।
यह जानकारी गुरुवार को मथुरा रोड पर ग्राम सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एफमेक के पदाधिकारियों ने दी। अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि मेले के माध्यम से उद्योग जगत को नवीनतम कम्पोनेंट्स एवं तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त होंगी। यह आयोजन लेदर इंडस्ट्री को नई दिशा देने वाला होगा।सभी इंडस्ट्रीज़ के लिए सुरक्षा समाधान हेतु फायर फाइटिंग सिस्टम तथा ऊर्जा समाधान के रूप में सोलर प्लांट का भी डिस्प्ले किया जाएगा। तीनों दिन होने वाले सेमिनार्स के माध्यम से फ़ाइनेंस एवं एच.आर. से संबंधित जानकारियाँ प्रदान की जाएँगी। एफमेक अध्यक्ष ने आग्रह किया कि फैक्ट्री ओनर्स अपने फ़ाइनेंस और एच.आर. विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस फ़ेयर में सम्मिलित हों और अधिकतम लाभ प्राप्त करें।
पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि देश की फुटवियर इंडस्ट्री वर्तमान में लगभग 95,000 करोड़ रुपये के घरेलू बाजार आकार तक पहुँच चुकी है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 25% वृद्धि के साथ 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात दर्ज किया गया है। देश का यह क्षेत्र अब 1.5 मिलियन से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार दे रहा है।
एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कहा कि “मीट एट आगरा” का प्लेटफॉर्म स्थानीय निर्माताओं को अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने और नए व्यापारिक संपर्क स्थापित करने में मदद कर रहा है।उपाध्यक्ष राजीव वासन ने कहा, “हम इसे और अधिक विस्तृत और प्रभावशाली बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह भविष्य में भी एक प्रमुख वैश्विक आयोजन बना रहे।”
प्रेस वार्ता को पूर्व अध्यक्ष दलजीत सिंह, कैप्टन अजीत सिंह राणा, विजय सामा ने भी संबोधित किया। इस दौरान महासचिव प्रदीप वासन, कुलवीर सिंह, उपेंद्र सिंह लवली, कुलदीप कोहली भी मंचासीन थे। इस दौरान अनिरुद्ध तिवारी, चंद्रमोहन सचदेवा, नकुल मनचंदा, ललित अरोड़ा, सीएलई के उपनिदेशक आर के शुक्ला भी उपस्थित थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments