शादी में खलल: मेकअप आर्टिस्ट की देरी पर भिड़ गए दूल्हा और दुल्हन के परिवार

आगरा, 03 नवम्बर। थाना खंदौली क्षेत्र में मेकअप आर्टिस्ट के आने में देरी ने ऐसा तूल पकड़ा कि दूल्हा और दुल्हन के परिवारों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चल गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में दो घंटे तक गर्मागर्म बहस होने के बाद दोनों पक्ष समझौते के लिए राजी हो गए। इसके बाद विवाह की रस्में पूरी की गईं।
यह प्रकरण खंदौली कस्बे की लाला प्यारेलाल की धर्मशाला में घटा। खबरों के अनुसार, रामनगर, खंदौली निवासी सराफा कारोबारी के बेटे की शादी सादाबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती से तय हुई थी। दोनों पक्षों ने शादी खंदौली में करना तय किया। विगत दिवस दुल्हन पक्ष अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ खंदौली पहुंच गया। 
दोनों पक्ष शादी की तैयारियों में जुटे थे। दुल्हन के मेकअप के लिए दूल्हा पक्ष ने ही खंदौली के ही एक ब्यूटी पार्लर से मेकअप आर्टिस्ट को बुक किया था। मेकअप आर्टिस्ट समय पर नहीं पहुंची। बहुत देर हो गई तो दुल्हन के पिता ने वर पक्ष को भला-बुरा सुनाना शुरू कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई और मारपीट होने लगी। कुछ लोगों ने लाठी-डंडे भी चलाए। 
सूचना पर पहुंची पुलिस झगड़ा शांत कर दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में दो घंटे तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। समझौते के बाद दोनों पक्ष धर्मशाला लौटे और शादी की रस्में पूरी की गईं। ________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments