आगरा एफ और आगरा बी की टीमें जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में
आगरा, 06 नवम्बर। यहां खेली जा रही अंडर-19 बॉयज जिला क्रिकेट लीग में आगरा एफ और आगरा बी की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं।
अवंती बाई लोधी ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस आगरा बी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। शिव कौशिक ने 86, ओम मिश्रा ने 45, गोपाल ने 41, आर्य ने 31 और दुष्यंत में 32 रनों का योगदान दिया। आगरा ई की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने चार और युवराज ने तीन विकेट प्राप्त किये।
बल्लेबाजी करते आगरा ई 17 ओवर में 88 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए अरुण ने 33 रन का योगदान दिया। आगरा बी की ओर से नितिन गोला ने 5 विकेट प्राप्त किया। नितिन गोला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
मान्या क्रिकेट अकादमी पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आगरा डी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में सभी विकेट होकर 229 रनों का स्कोर बनाया। कार्तिकेय ने 80, कृष्ण मिश्रा ने 38 रन का योगदान दिया। आगरा एफ की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव, माधव ने 3-3, लवकुश ने दो विकेट प्राप्त किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आगरा एफ ने 7 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए आदित्य पांडे शानदार शतक (102 रन), अजय ने 31 रन, अर्जुन अग्रवाल 30 ने रन का योगदान दिया। आगराडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने तीन, कौशल ने दो और साहिल व कार्तिक ने एक-एक विकेट लिया। आदित्य पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments