न कोई लिंक, न ओटीपी... फुटवियर फैक्ट्री के प्रबंधक के खाते से भी डेढ़ लाख पार!

आगरा, 02 नवम्बर। साइबर ठगों ने कमिश्नरेट पुलिस की नींद उड़ा दी है। लगातार हो रही साइबर ठगी की वारदातों को साइबर सेल पुलिस सुलझाने में जुटी है, लेकिन इस बीच नए मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। रविवार शाहगंज निवासी एक व्यक्ति का बैंक खाता खाली करने का मामला सामने आने के कुछ घंटे बाद ही सिकंदरा क्षेत्र में स्थित फुटवियर फैक्ट्री के मैनेजर का बैंक खाता साफ कर दिए जाने की भी खबर है।
खबरों के अनुसार, फुटवियर फैक्ट्री के प्रबंधक रवींद्र सिंह रविवार को फैक्ट्री में एक मीटिंग में थे। इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर था। कुछ देर बाद जब उन्होंने मोबाइल फोन देखा तो हैरान रह गए। फोन पर बैंक से लगातार ट्रांजेक्शन संदेश आए थे और उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकल चुके थे।
साइबर ठगों ने रवींद्र के खाते से दस–दस हजार के दस और पचास हजार रुपये का एक ट्रांजेक्शन किया। यह रकम कर भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में ट्रांसफर की गई। हैरानी की बात यह है कि प्रबंधक  रवींद्र सिंह ने किसी लिंक पर क्लिक नहीं किया था, न ही किसी से ओटीपी साझा किया था।
रविन्द्र ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी। बैंक खातों के ट्रांजेक्शन ट्रेल को खंगाला जा रहा है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments