Agra News: खबरें आगरा की...
केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने दीप्ति शर्मा के घर पहुंच कर लाइव देखा महिला विश्व कप क्रिकेट का फाइनल
आगरा, 02 नवम्बर। महिला वर्ल्डकप के फाइनल मैच में यहां अवधपुरी निवासी भारतीय टीम की आलराउंडर दीप्ति शर्मा के निवास पर पहुंचकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पत्नी मधु बघेल, पुत्र डॉ पार्थ बघेल के साथ लाइव मैच देखा एवं परिवार का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि शहर के लिये गर्व की बात है कि यहां का बेटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शहर व देश का नाम रोशन कर रही है। साथ ही फाइनल मैच में अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस दौरान भाजपा पार्षद गौरव शर्मा और भाजपा नेता नवीन गौतम भी साथ थे
______________________________________
148 लोगों ने प्राप्त किया चिकित्सा लाभ
आगरा, 02 नवम्बर। माधव मिलन संस्था एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रविवार को लगाए गए नि:शुल्क मेडिकल शिविर में 148 लोगों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया।
वरदान होम विजय नगर कॉलोनी में लगाये गये इस शिविर में हैल्थ लाइन लैबस द्वारा ब्लड शुगर, कोलस्ट्रोल, आरोग्य कम्पनी के विशाल द्वारा कैल्शियम, मेट्रो पोलिस की तरफ से थायराइड आदि नि:शुल्क जाँच की गई। डॉ पवन गुप्ता, डा रुपल अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अभिलाषा प्रकाश, डॉ राघवेंद्र दुवे, हर्षित सैनी, हरवीर सिंह असीम गुप्ता, हिमांशी सिंह, प्रतिभा सिंह, दिग्विजय सिंह आदि डॉक्टरों ने सहयोग प्रदान किया
शिविर का संचालन आलोक आर्या, अजय तोशनीबाल, धर्मेंद्र गर्ग, अशोक मोदी, अंकुश गुप्ता, रवी गुप्ता, विनय रमन, स्वतंत्र गुप्ता, मदन गोपाल, राकेश अग्रवाल, विनोद ने किया।
______________________________________
दशहरा घाट के निकट फिर निकला अजगर
आगरा, 02 नवम्बर। ताजमहल के निकट रविवार की सुबह एक बार फिर आठ फीट लंबा अजगर निकल आने से हड़कंप मच गया। हाल के दिनों में क्षेत्र में कई बार अजगर देखे जा चुके हैं।
यह अजगर तड़के पांच बजे करीब दशहरा घाट के पास झाड़ियों से बाहर निकला तो मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं महिलाएं उसे देख घबरा गईं। महिलाओं ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने सांप पकड़ने वाले एक क्षेत्रीय व्यक्ति को खबर की। क्षेत्रीय निवासी सुंदर ने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और वन विभाग की मदद से ताजमहल के पीछे जंगल में छोड़ दिया।
_____________________________________
देवोत्थान एकादशी पर यमुना पूजन, महाआरती एवं दीपदान गोष्ठी
आगरा, 02 नवंबर। देवोत्थान एकादशी पर रविवार को यमुना आरती स्थल पर रिवर कनेक्ट अभियान की ओर से “यमुना पूजन, महाआरती एवं दीपदान गोष्ठी” का आयोजन किया गया।
सांध्य बेला में यमुना भक्तों और पर्यावरण प्रेमियों ने माँ यमुना के तट पर दीप जलाकर आस्था और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पूजन और आरती के उपरांत आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने यमुना नदी के संरक्षण, स्वच्छता और प्रवाह पुनर्जीवन पर अपने विचार रखे। बृज खंडेलवाल ने कहा कि यमुना केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान की जीवनरेखा है। इसका संरक्षण, जनभागीदारी से ही संभव है।
कार्यक्रम में डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, डॉ. नीलम मेहरोत्रा, दीपक जैन, चतुर्भुज तिवारी, मीरा गुप्ता, मुक्ता, पद्मिनी अय्यर, रंजन शर्मा, दीपक शांडिल्य, शाहतोश गौतम, राजकुमार माहेश्वरी मौजूद रहे।
______________________________________
योगी से मिले आगरा कॉलेज के प्राचार्य
आगरा, 02 नवम्बर। आगरा कॉलेज प्राचार्य डॉ. सी.के. गौतम ने रविवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की।
इस दौरान डा. गौतम ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आगरा कॉलेज के उन्नयन हेतु प्रेषित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा भी की।
______________________________________
ढाई हजार से अधिक वायु सेना कर्मियों, सेना, अर्धसैनिक बलों और नागरिकों ने लगाई दौड़
आगरा, 02 नवम्बर। सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन का पहला संस्करण रविवार को ताजनगरी सहित पूरे भारत में साठ से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया। यहां वायु सेना स्टेशन में 2500 से अधिक वायु सेना कर्मियों, नागरिकों, सेना और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने अपने परिवारों के साथ उत्साह के साथ भाग लिया।
एयर मार्शल पी. शिवानंद, एवीएसएम, वीएम, मुख्यालय मध्य वायु कमान के सीनियर एयर स्टाफ अधिकारी मुख्य अतिथि थे। यह आयोजन पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के अतिरिक्त, एयर कमोडोर एसके गुप्ता, वीएम, वायु सेना स्टेशन आगरा के एयर ऑफिसर कमांडिंग और श्रीमती श्वेता गुप्ता, अध्यक्ष, एएफएफडब्ल्यूए (एल) द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। ग्रुप कैप्टन मोहित श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वायु सेना आगरा इस आयोजन के मुख्य समन्वयक थे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments