आगरा की दीप्ति ने लिखी ऐतिहासिक जीत की इबारत, भारतीय लड़कियां बनी वनडे विश्व कप क्रिकेट की विजेता, पच्चीस साल बाद पहली बार खिताब
नवी मुंबई, 02 नवम्बर। भारतीय लड़कियों ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे विश्व कप 2025 का विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया। भारत ने पच्चीस साल बाद पहली बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं बल्ले से कमाल करने वाली शेफाली वर्मा को भी दो सफलताएं मिलीं।
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 52 रन पहले ही 246 रन पर धराशाई हो गई। भारतीय टीम की आलराउंडर आगरा की दीप्ति शर्मा मैच की हीरो बनकर उभरी। दीप्ति ने बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए पांच खिलाड़ियों को आउट कर जीत की इबारत लिख दी।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। ब्रिट्स 23 के स्कोर पर रन आउट हुईं। बॉश बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। लुस 31 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने उन्हें पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट 148 के स्कोर पर गिर गए थे। दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दीप्ति शर्मा ने पारी के 30वें ओवर में सिनालो जाफ्ता को राधा के हाथों कैच कराकर दिया। वह 16 रन बना सकीं। दक्षिण अफ्रीका को 123 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। शेफाली वर्मा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी चमकी। उन्होंने सुने लूस के बाद अनुभवी मारीजाने कैप को आउट किया। कैप चार रन बना सकीं। इससे पहले शेफाली ने लूस और वोल्वार्ट की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा। शेफाली ने लूस का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 25 रन बना सकीं। लूस और वोल्वार्ट के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। मेहमान टीम को 114 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।
इससे पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाये। आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने तीन, जबकि नोनकुलुलेको मलाबा, नाडिन डि क्लर्क और चोले ट्रॉयोन ने एक-एक विकेट झटके।मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की आंख मिचोली के कारण टॉस में लगभग दो घंटे की देरी हुई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। स्मृति ने 58 गेंद में 45 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने शतक लगाने का मौका गंवाया। शेफाली ने 78 गेंद में 87 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाली जेमिमा 37 गेंद में 24 रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 गेंद में 20 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुईं। अमनजोत ने 14 गेंद में 12 रन बनाए। ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 58 के स्कोर पर रन आउट हुईं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments