आगरा में प्रदेश के तीसरे साइंस पार्क और नक्षत्रशाला का शिलान्यास कल छह को

आगरा, 05 नवम्बर। शहर में प्रदेश के तीसरे साइंस पार्क और नक्षत्रशाला का शिलान्यास कोठी मीना बाजार के निकट गुरुवार को दोपहर बारह बजे प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया जाएगा। 
यह जानकारी बुधवार को खुद उच्च शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में दी। कोठी मीना बाजार के निकट स्थित एक रेस्तरां में उन्होंने बताया कि इसके लिए 39 करोड़, 62 लाख रुपये के बजट की स्वीकृति मिल चुकी है।
उपाध्याय ने बताया कि जब उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी थी उस समय इस योजना की कार्ययोजना तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। नक्षत्रशाला के निर्माण से छात्रों को खगोलशास्त्र के रहस्यों को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उपाध्याय ने बताया कि 11149 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित होने वाले साइंस पार्क में ग्राउंड फ्लोर पर अत्यधिक नक्षत्रशाला का निर्माण एसीपी लोहामंडी कार्यालय के पीछे होगा। वहीं लगभग 4943 वर्ग मीटर क्षेत्र में साइंस पार्क विकसित किया जाएगा। साइंस पार्क परिसर में एग्जिबिशन हॉल, साइंस वर्कशॉप, पैंट्री, कार्यशाला कक्ष के साथ पर्याप्त अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। साइंस पार्क 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए पूरा परिसर सौर ऊर्जा द्वारा संचालित किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, ओम प्रताप सिंह, सुनील करमचंदानी भी मौजूद रहे।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments