Agra News: खबरें आगरा की....
बरौली अहीर में दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई
आगरा, 03 नवम्बर। शमशाबाद मार्ग स्थित ग्राम बरौली अहीर में दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई की गई।
ग्राम निवासी राजेंद्र सिंह यादव ने विगत दिवस अपनी बेटी सीमा उर्फ डिम्पल की धूमधाम से शादी की। उनका सपना था कि बेटी की विदाई उड़न खटोले से की जाए। घर के सभी सदस्यों की भी यही इच्छा थी। राजेंद्र सिंह ने इसे पूरा करने का मन बनाया और बेटी की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर मंगा लिया।
इस दौरान देखने वालों की भीड़ लग गई। बेटी को विदा करने वाले माता पिता के चेहरे पर एक तरफ बेटी को विदाई करने की उदासी थी तो दूसरी तरफ हेलीकॉप्टर से विदाई करने की खुशी भी थी। गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देख कर सभी के चेहरे खुशी से खिले हुए थे।
________________________________________
गुरु नानक जयंती को देखते हुए बाईपास पर मेट्रो ने दी वैकल्पिक राहत
आगरा, 03 नवम्बर। सिखों के गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु का ताल आने वाली संगत के लिए बाईपास मार्ग पर कट खोलकर यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने राहत दी है।
गौरतलब है कि मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के चलते गुरुद्वारा गुरु का ताल जाने में फिलहाल काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जो लोग मदिया कटरा, कैलाशपुरी से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए गुरुद्वारा गुरु का ताल जाते हैं, उन्हें या तो सर्विस लेन से जाकर एक बड़ा यू टर्न लेना पड़ता है या फिर सिकंदरा से वापस लौटकर गुरुद्वारा गुरु का ताल आना पड़ता है। गुरु नानक जयंती पर आने वाली श्रद्धालुओं को देखते हुए मेट्रो ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिसके चलते रेलवे ब्रिज से आने वाले श्रद्धालुओं को अब यू टर्न नहीं लेना पड़ेगा। बुलेट अड्डा के सामने मेट्रो की बेरिकेडिंग हटाते हुए फिलहाल कट चालू करने पर सहमति बन गई है।
________________________________________
इंद्रध्वज विधान के समापन पर निकली रजतमय रथयात्रा
आगरा, 03 नवम्बर। स्वरूपचंद जैन की स्मृति में मारसंस परिवार द्वारा 24 अक्टूबर से आयोजित श्री इंद्रध्वज महामंडल विधान सोमवार को हरीपर्वत स्थित एम.डी. जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ। आयोजन को आचार्यश्री चैत्य सागर के सान्निध्य एवं विधानाचार्य पंडित आनंद प्रकाश जैन शास्त्री के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक सम्पन्न कराया गया। अष्टान्हिका महापर्व के अंतर्गत संपन्न इस महामंडल विधान के अंतिम दिवस का प्रत्येक क्षण भक्तिरस से सराबोर रहा। प्रातःकाल नित्य-नियम पूजन एवं आराधना के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर हवन में आहुतियां समर्पित करते हुए विश्व में अहिंसा, करुणा और सद्भावना की शांति कामना की। पूरा परिसर अहिंसा परमो धर्म के उद्घोषों से गूंज उठा। प्रातः10:30 बजे श्रीजी की प्रतिमाओं को ऐरावत हाथी पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जो आज़ाद पेट्रोल पंप रोड, संजय प्लेस, सेंट पीटर्स स्कूल मार्ग से होती हुई पुनः मुख्य पांडाल पहुंची। इस मौके पर विमलेश जैन, नितिन जैन, अशोक जैन, राजेंद्र जैन, सुनील जैन, हुकुम जैन, पंकज जैन, कमल ठोलिया, संजय जैन, अजीत जैन, ऊषा जैन, मेघना जैन, नीलू जैन, निशि जैन,अंजू जैन, वंदना जैन, सुरेंद्र बिलाला, शुभम जैन उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments