अंडर 19 क्रिकेट लीग में आगरा ई और एफ रही विजयी

आगरा, 04 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग में मंगलवार को पूल-दो के दो मुकाबले खेले गए
अवंती बाई लोधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आगरा टीम ई ने आगरा टीम जी को 10 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा जी ने सभी विकेट खोकर 110 रनों का स्कोर खड़ा कियान टीम के लिए वेद ने 56 रनों का योगदान दिया। आगरा ई की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज ने तीन विकेट आर्यन ने दो विकेट प्राप्त किये। आगरा ई की टीम ने 12.2 ओवर में बिना विकेट खोकर 111 का लक्ष्य प्राप्त किया। टीम के लिए सौरव ने 48, मयंक ने 49 रन का योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
एक अन्य मुकाबले में आगरा एफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 422 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए आदित्य पांडे ने शानदार 155, अर्जुन अग्रवाल ने 88, लव कुश ने 61 माधव 33 रन का योगदान दिया। आगरा एच की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस में तीन और दीपक में दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा एच की टीम 317 रनों पर से सिमट गई। ध्रुव 100 और प्रियंक ने 56 दोनों का योगदान दिया। टीम एफ की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव में 6 विकेट प्राप्त किये।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments