एक्टिवा सवार बच्ची की डंपर के नीचे आकर मौत, मां घायल

आगरा, 23 अक्टूबर। तहसील फतेहाबाद में गुरुवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में चार वर्षीया बालिका की मौत हो गई। मृत बालिका अपने मम्मी-पापा के साथ एक्टिवा स्कूटर पर जा रही थी, मार्ग में डंपर ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। फलस्वरूप बालिका गिरकर डंपर के नीचे आ गई।
खबरों के मुताबिक, नरीपुरा आगरा निवासी सचिन शर्मा और उनकी पत्नी खुशबू अपनी चार वर्षीया पुत्री नित्या के साथ दोपहर दो बजे फतेहाबाद में भाईदूज पर भाई का टीका करने के लिए एक्टिवा से रवाना हुए थे।
दोपहर करीब तीन बजे फतेहाबाद में अवंतीबाई चौक पर बाह की तरफ से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बालिका नित्या एक्टिवा से गिरकर डंपर के पहिये के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसकी मां खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने नित्या को मृत घोषित कर दिया। इस बीच चालक डंपर को छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments