बलकेश्वर में दुकानें और बाइक धू-धू कर जलीं, तीन वाहन बचाए, पंद्रह लाख की क्षति
आगरा, 23 अक्टूबर। थाना कमला नगर क्षेत्र के बल्केश्वर में गुरुवार की तड़के करीब चार बजे दो दुकानों में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एक दुकान के अंदर तीन दोपहिया वाहन भी रखे थे, दमकलकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान एक बाइक आग की भेंट चढ़ गई।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर के मुताबिक, बल्केश्वर पार्क के निकट लेबर कालोनी में स्थित दीपक किराना स्टोर में तड़के चार बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, आग ने शीघ्र ही बगल की कॉस्मेटिक की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, कॉस्मेटिक की अमित कुमार की दुकान में एक बाइक, एक्टिवा और इलेक्ट्रिक स्कूटी भी रखी थी। दमकलकर्मियों ने तत्परता से तीनों वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि इस दौरान आनंद कुमार नामक व्यक्ति की एक बाइक आग में जल गई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में करीब पंद्रह लाख रुपये की संपत्ति जल जाने की सूचना है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अंदाजा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments