सिकंदरा की बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
आगरा, 27 अक्टूबर। थाना सिकंदरा के अंतर्गत रुनकता चौकी क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। खबरों के अनुसार, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। दबंगों ने खड़ी गाड़ियों पर डंडे बरसाए और घरों के गेटों पर फटकारे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भय के माहौल में लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के करीब छह लोगों को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद अल्वी और सैंया ठेकेदार के बीच दहेज के एक पुराने अभियोग को लेकर रंजिश चल रही थी। ठेकेदार के भतीजे की शादी के दौरान मोहम्मद अल्वी पक्ष के लोग पहुंचकर बवाल काटने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसी बस्ती से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर बीते सप्ताह मामूली विवाद में एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments