लड़की की शादी में शहर से बाहर गया था परिवार, पीछे से चोरों ने कर दिया घर साफ, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े
आगरा, 26 अक्टूबर। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में यमुना ब्रिज के नगला फतूरी इलाके में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार की एक लड़की की शादी राजस्थान के कोटा शहर में थी, जिसके चलते पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए आगरा से बाहर गया हुआ था।
खबरों के अनुसार, विगत रात्रि चोर यमुना ब्रिज रेलवे मालगोदाम की तरफ से दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने मकान के ताले चटकाए और पूरे घर को खंगाल डाला। चोर सात तोला सोना, करीब एक किलो चांदी और 1,75,000 रुपये नकदी ले उड़े।
वारदात का उस समय पता चला जब पास में रहने वाले कारोबारी के बहनोई ने सुबह घर के खुले दरवाजे देखे। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। सुबह-सुबह जब परिवार आगरा पहुंचा और घर के अंदर का नज़ारा देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरों का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारियां टूटी हुईं मिलीं और जेवर व नकदी गायब थी। सूचना मिलते पर थाना एत्मादुदौला पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments