‘लार्ड्स ऑफ गिर’ में”, जंगल की अनकही दुनिया को हरविजय सिंह बाहिया ने किया कैमरे में कैद, कॉफी टेबल बुक का विमोचन

आगरा, 26 अक्टूबर। जंगल केवल पेड़-पौधों और जानवरों का समूह नहीं, बल्कि एक सांस लेने वाला, जीवंत विश्व है। यही संदेश रविवार को होटल क्लार्क्स शिराज में संपन्न हुए कॉफी टेबल बुक ‘लार्ड्स ऑफ गिर’ के विमोचन समारोह में देखने को मिला।
75 वर्षीय स्पोर्ट्स पर्सन, उद्यमी, समाजसेवी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हरविजय सिंह बाहिया ने अपनी नई पुस्तक के माध्यम से गिर के जंगलों और शेरों की दुनिया को जीवंत रूप में पेश किया। बाहिया ने यह पुस्तक अपनी दिवंगत पत्नी इंदु को समर्पित की, जिन्हें वह अपनी जिंदगी की शेरनी मानते थे। पुस्तक में 100 पृष्ठों और 106 अद्वितीय फोटोग्राफ हैं, जिनमें बब्बर शेर, शेरनी के जीवन के रंग और उनके शावकों की मासूमियत और खेल-कूद के क्षण खूबसूरती से कैद किए गए हैं।
दो सत्रों में पुस्तक विमोचन समारोह संपन्न हुआ। प्रथम सत्र का संचालन करते हुए अंशु खन्ना ने विशेष अतिथि डॉ. दिव्यभानु सिंह चावड़ा, अध्यक्ष, वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर इंडिया और डॉ. एम.के. रंजीत सिंह झाला, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में योगदान से उनके वन्य अनुभवों पर चर्चा की। इसके बाद सुधा कपूर से लॉर्ड्स ऑफ़ गिर की शुरुआत से लेकर पूर्ण होने तक के अनुभव लेखक हरविजय सिंह बाहिया ने साझा किया। लेखक और अतिथियों के बीच जंगल की दुनिया पर जीवंत परिचर्चा हुई। 
हरविजय बाहिया की चुनौतियों पर विजय पाने की ललक और जिंदादिली उम्र के इस पड़ाव पर भी भारी है। 1980 से कार रैलियों में भाग ले रहे बाहिया हिमालयन कार रैली, डेजर्ट स्टॉर्म रैली समेत कई रैलियों में भागीदारी कर चुके हैं। वे शहर में पौधारोपण अभियान भी चला चुके हैं। ताज लिटरेचर के माध्यम से उन्होंने शहर को साहित्य जगत में पहचान दी।
इन्होंने भी रखी अपनी बात
राममोहन कपूर ने कहा कि ‘लार्ड्स ऑफ गिर’ केवल वन्य जीवन की सुंदरता नहीं दिखाती, बल्कि शेरों की गरिमा, शेरनी के संरक्षण की छवि और शावकों की मासूमियत को भी जीवंत करती है। उन्होंने हरविजय बाहिया की जिंदादिली के कई किस्से भी साझा किए।
टिम्मी कपूर और नीलिमा डालमिया ने इंदु बाहिया और हरविजय बाहिया के साथ के अनुभव साझा किए। हरविजय बाहिया की नातिन तारिणी ने अपने नाना को सुपरस्टार की उपाधि दी। कार्यक्रम का संचालन सेंट पीटर्स कॉलेज की सेवानिवृत शिक्षिका नीलम मेहरोत्रा ने किया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments