ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन नीति में सख्त सुधार समय की मांग
आगरा, 27 अक्टूबर। दयालबाग शैक्षिक संस्थान के विज्ञान संकाय द्वारा हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था “ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन नीति आगरा की वायु गुणवत्ता सुधारने में विफल रही है: समय की मांग है नए सुधार।”
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरणीय समस्याओं की वैज्ञानिक समझ विकसित करना, वायु प्रदूषण के वर्तमान परिदृश्य पर चिंतन करना तथा नीतिगत सुधारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम में विज्ञान संकायों के विद्यार्थियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष, दोनों दृष्टिकोणों से अपने विचारों और तर्कों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या, ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन (TTZ) नीति की सीमाओं, तथा सुधारात्मक कदमों की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पक्ष और विपक्ष दोनों श्रेणियों में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पक्ष श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रियांशी भारद्वाज को तथा द्वितीय पुरस्कार प्रिया पांडेय को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार पायल पांडेय को प्रदान किया गया, जबकि विपक्ष श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अदिति अग्रवाल को और द्वितीय पुरस्कार सोनू कुमार को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रंजीत कुमार द्वारा की गई। निर्णायक मंडल में डॉ. अखिलेश कुमार शुक्ला, डॉ. मंजू श्रीवास्तव और वैष्णव बरतरिया शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के तर्क, प्रस्तुतीकरण और भाषा की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया।
Post a Comment
0 Comments