हादसा: बाईपास मार्ग पर हेरिटेज होंडा और अस्पताल में आग, फायर ब्रिगेड ने जान पर खेलकर तीस मरीजों और सत्तर तीमारदारों को बचाया

आगरा, 22 अक्टूबर। बाईपास मार्ग पर सर्व मल्टीप्लेक्स व मॉल के निकट स्थित हेरिटेज होंडा और हेरिटेज हॉस्पिटल में बुधवार की रात्रि आग लग गई। हेरिटेज होंडा के स्टोर में लगी आग शीघ्र ही बगल में स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भी पहुंच गई। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों में भारी हड़कम्प मच गया। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया और मरीजों और उनके तीमारदारों को बाहर निकाला। इस दौरान कई फायर ब्रिगेड कर्मी भी धुएं के शिकार हो गए और एक दमकल कर्मी को तो ऑक्सीजन भी लगानी पड़ी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण किया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
संजय प्लेस फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग रात्रि करीब साढ़े आठ बजे हेरिटेज होंडा के तीसरी मंजिल स्थित स्टोर में लगी। नौ बजकर आठ मिनट पर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकलें मौके की ओर दौड़ पड़ीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
हेरिटेज होंडा और हेरिटेज हॉस्पिटल दोनों भीतर से आपस में जुड़े हुए हैं, इससे आग अस्पताल की ओर बढ़ने लगी। यह देख छह दमकलों को मौके पर बुला लिया गया और करीब दो दर्जन दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान अस्पताल में धुआं भरने से मरीजों और उनके तीमारदारों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इस पर सोमदत्त सोनकर के नेतृत्व में आधे दमकल कर्मी मरीजों और उनके तीमारदारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए। करीब तीस मरीजों और उनके सत्तर तीमारदारों को बाहर निकाला गया।
दमकल कर्मियों ने मरीजों को स्ट्रेचर पर लिटाया और बाहर की तरफ दौड़ लगाने लगे। चार मरीजों को आईसीयू और दो मरीजों को डीलक्स रूम से भी बाहर निकाला गया। इस दौरान दमकल कर्मियों को भी सांस लेने में परेशानी होने लगी लेकिन वे अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे। मरीजों को बचाने में जुटे एक दमकल कर्मी पंकज तो धुएं की चपेट में इस कदर आ गए कि उन्हें सामान्य स्थिति में लाने के लिए ऑक्सीजन लगानी पड़ी।
फायर ब्रिगेड कर्मियों के अदम्य साहस को देखकर मरीजों के तीमारदार तालियां बजाने लगे। 
फायर ऑफिसर सोमदत्त सोनकर ने बताया कि दो घंटे तक कड़ी मेहनत करते हुए सभी मरीजों और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें आईसीयू में भर्ती कुछेक माह की एक बच्ची भी शामिल है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments