...इतनी सी बात पर बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला!

आगरा, 25 अक्टूबर। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में गली के भीतर तेज गति से बाइक चलाने से रोकने पर दबंगों ने शुक्रवार की रात बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
खबरों के मुताबिक, लक्ष्मी नगर में सात फीट चौड़ी गली में रहने वाले बुजुर्ग 60 वर्षीय पप्पू माहौर शुक्रवार रात अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी पड़ोस में किराये पर रहने वाला पवन तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए निकला, पप्पू माहौर ने उसे टोकते हुए गली में बाइक धीमे चलाने की हिदायत दी। लेकिन उनकी हिदायत पर पवन नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। यही नहीं, उसने अपने साथियों को बुलाकर पप्पू के घर पर हमला बोल दिया।
हमलावरों ने पप्पू और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पीट दिया। आरोपियों ने पप्पू के सिर में ईंट से प्रहार कर दिया। इससे वह फर्श पर गिर पड़े।
यह देख परिवारीजन उन्हें निकट के अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जगदीशपुरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि पवन और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पवन समेत चार को हिरासत में ले लिया गया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments