किरावली के गांव में छह वर्षीय बालक कुएं में गिरा

आगरा, 31 अक्टूबर। थाना किरावली क्षेत्र के ग्राम बाकंदा खास में शुक्रवार की दोपहर खेत पर पिता के साथ गया छह वर्षीय मासूम रिहांश खेलते समय निकट बने कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।
खबरों के अनुसार कुआं काफी गहरा है, जिसमें पानी के नीचे गाद (मिट्टी) जमी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चा कुएं के भीतर गाद में फंस गया है।
अग्निशमन दल की टीम ने तत्काल ट्रैक्टर कपलिंग की मदद से कुएं का पानी निकालने का कार्य शुरू किया। पानी का स्तर कम होते ही कुएं के अंदर उतरकर बच्चे की तलाश की तैयारी की जा रही है। 
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार राजपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक संजय गुप्ता, लेखपाल संदीप सोनकर, थाना पुलिस और मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह पहुंच गए।
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। गांव के लोग बच्चे की सकुशल सलामती की दुआएं कर रहे हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बचाव कार्य जारी है। कुएं का पानी निकालने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments