जयपुर हाउस और फतेहपुरसीकरी में मिला लाखों की आतिशबाजी का अवैध भंडारण

आगरा, 15 अक्टूबर। रिहायशी इलाकों में अवैध आतिशबाजी के खिलाफ पुलिस के अभियान के तहत बुधवार को जयपुर हाउस और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में दो मकानों से 800 किलो से अधिक अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पकड़ी गई आतिशबाजी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों मकानों के मालिकों को विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपी बना लिया। 
खबरों के अनुसार, लोहामंडी थाना क्षेत्र की पुलिस ने जयपुर हाउस में अंकित खंडेलवाल के मकान पर छापा मारकर चार सौ किलो आतिशबाजी जब्त की। मकान के निचले हिस्से में परिवार रह रहा था, जबकि ऊपर की मंज़िल में विस्फोटक सामग्री भरी पड़ी थी। ज़रा सी चिंगारी भी क्षेत्र में बड़ा हादसा कर सकती थी। पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं था और पटाखों को बाजार में बेचने के लिए जमा किया गया था।
इसी तरह, फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में भी मुकेश शर्मा के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था। इंस्पेक्टर क्राइम टीम ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। घर से लाखों रुपये मूल्य के पटाखे जब्त किए गए। सभी सामान को सील कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई गई है। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments